कहते हैं जिस व्यक्ति पर ईश्वर की कृपा होती है उस व्यक्ति को अपना उचित स्थान एक ना एक दिन मिल ही जाता है। ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त करके पैदा हुई एक ऐसी ही बच्ची के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो पिछले 4 वर्षों से अनाथ आश्रम में पल रही थी और अब वो अमेरिका में एक दंपत्ति के घर में पलेगी और बढ़ेगी।
जानकारी के अनुसार करीब 4 साल पहले अहमदाबाद में एक कचरे के डिब्बे में नवजात बच्ची बहुत ही गंभीर हालत में स्थानीय प्रशासन को मिली थी। बच्ची के मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया और हालत सुधारने पर बच्ची को अहमदाबाद के बाल शिशु गृह में रखा गया। प्रशासन के द्वारा बहुत ढूंढने पर भी उस बच्ची के माता-पिता का पता नहीं लगाया जा सका। परंतु अब वह बच्ची अमेरिका के एक परिवार के द्वारा गोद ले ली गई है और उसका जीवन बदल गया है।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया के अंतर्गत अमेरिका के दंपत्ति नाथन थॉमसन ने अहमदाबाद की बाल शिशु गृह से इस बच्ची को गोद लेने के लिए करार किया है। नाथन थॉमसन ने बच्ची को गोद लेने के लिए स्थानीय प्रशासन की सारी शर्तें मान्य कर ली है। बाल गृह में बच्ची का नाम अर्पिता रखा गया था परंतु अब उस बच्ची का नाम जॉय होगा। नाथन ने बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और बहुत जल्द ही वे अर्पिता को अपने साथ लेकर अमेरिका चले जाएंगे।
नाथन अपने परिवार के मुखिया हैं और वे अमेरिका में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी हो रही है कि वह इस बच्ची को गोद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बच्ची को लाड प्यार से पा लेंगे। वही अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सागर लेने भी नाथन थॉमसन परिवार के द्वारा इस अनाथ बच्ची को सहारा देने के लिए उनकी काफी सराहना की है। आज के समय में अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए नाथन जैसे और परिवारों की आवश्यकता है।
