न्यूज़

शादी में दुल्हे की शक्ल देखकर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, लगाया ये आरोप

अभी शादी ब्याह का सीजन शुरू हो गया है और सीजन के शुरू होने के साथ ही साथ में कई ऐसे केस भी नजर आने लग गये है जो थोड़े से अजीब भी है और ये घटना के हिसाब से कई लोगो को बुरे भी लग सकते है क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा हो रखा है. चलिए फिर अभी तो हम पूरे मामले को जान लेते है जो घटित हुआ है. कुल मिलाकर के बोले तो दुल्हन को लगता है कि शादी के नाम पर उसके साथ में सिर्फ और सिर्फ धोखा ही हुआ है.

बिहार के चंपारण का मामला, दुल्हन को दिखाई गयी गलत फोटो
अभी फ़िलहाल का जो मामला है वो बिहार के चंपारण का है यहाँ पर एक चल रही शादी में दुल्हन ने फेरे लेने से मना ही कर दिया. नजदीक के गाँव से बरात आयी थी और दूल्हा वगेरह सब लोग रेडी थे. शादी को लेकर के लोग काफी अधिक उत्साहित थे लेकिन अचानक से दुल्हन ने गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया क्योंकि उसने ये कहा कि दुल्हे की जो फोटो उसे दिखाई गयी थी वो तो बड़ी चमकाई हुई लग रही थी लेकिन ये असली में तो ऐसा नही है.

लड़के की असली शक्ल देखकर के दुल्हन हैरान हो गयी उसने कहा कि दुल्हे का फेशियल और एडिटिंग वगेरह करके मुझे फोटो भेजा गया था ये असली में वैसा दिखता ही नही है. आस पास खड़े लोग भी हैरान हो गये, मगर अब लडकी ने किसी की भी सुनने से इनकार कर दिया और साफ़ तौर पर कह दिया कि वो इससे शादी नही करेगी क्योंकि उसके साथ में तो शादी के नाम पर धोखा ही हुआ है. फिर कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी हुई लेकिन आखिर में फिर दुल्हे को बिना दुल्हन के ही बरात खाली हाथ लेकर के लौटना पड़ा.

आजकल इस तरह के केस वैसे भी काफी ज्यादा बढ़ चुके है और ऐसे में एक बात साफ़ तौर पर समझ में भी आती है कि कही न कही अब लोगो को आपस में बच्चो को मिलने और एक दुसरे को समझने देना चाहिए.

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Yuvraj Solanki

This website uses cookies.