हमारे देश में किसी समय बेटियों को दोयम दर्जे का स्थान दिया जाता था। लेकिन जैसे-जैसे समाज पढ़ लिख रहा है तो वैसे वैसे बेटियों का मान सम्मान भी बढ़ता जा रहा है। बेटी को बेटे के स्तर का मान सम्मान देने की खबर बिहार के गया जिले से सामने आई है। बिहार के गया जिले में एक बेटी जिसकी शादी हो रही थी दुल्हन के रूप में उसे घोड़े पर बैठा कर उसकी बारात निकाली गई ताकि समाज में यह संदेश दिया जा सके कि बेटी भी बेटों के बराबर ही होती है।
बिहार के गया में रहने वाली सुष्मिता बोस की बेटी अनुष्का बोस की शादी कोलकाता के रहने वाले गीत मुखर्जी के साथ हो रही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुष्का बॉस इंडिगो में सीनियर केबिन क्रु के पद पर तैनात है। अनुष्का की मां सुष्मिता बोस एक स्कूल में टीचर की नौकरी करती है और अनुष्का के पिता अपना मेडिकल स्टोर चलाते हैं। कुल मिलाकर पूरा परिवार ही पढ़ा लिखा है।
अनुष्का की मां ने कहीं यह बात
बेटी के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के ऊपर कहते हुए अनुष्का की मां सुष्मिता ने बताया कि हमें बेटे और बेटियों में बिल्कुल अंतर नहीं करना चाहिए। बेटियां भी बेटों से बढ़कर सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती है। अनुष्का ने पहले से ही यह ठान रखा था कि वह अपने शादी में कुछ इस प्रकार का संदेश समाज में देना चाहती है जिसके लिए हमने पूरे परिवार सहित उसे ऐसा करने के लिए रजामंदी दी थी।
#WATCH बिहार: गया में एक दुल्हन ने घोड़ी पर चढ़कर अपनी बारात निकाली। (13.12) pic.twitter.com/7MmW7klciq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021
दुल्हन अनुष्का ने दिया संदेश
वही अनुष्का ने भी अपने द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए बताया कि ऐसा करके वह पूरे समाज में यह संदेश फैलाने चाहती थी कि जब बेटे अपनी शादी में खुद की मर्जी से कुछ करने का प्लानिंग कर सकते हैं तो बेटियां क्यों नहीं? ऐसा करके वह समाज को दिखाना चाहती थी कि बेटियां माता पिता के कंधों पर बोझ नहीं होती बल्कि बेटों से भी ज्यादा अधिक बढ़कर होती है। अनुष्का के द्वारा लिए गए इस निर्णय पर उनके पति जीत मुखर्जी ने भी सहमति जताई और अनुष्का के इस कदम का स्वागत किया।
