सोशल मीडिया के माध्यम से शादी की कई सारी मजेदार खबरें आए दिन हम सुनते रहते हैं। आजकल जैसे-जैसे फिल्मों का क्रेज युवाओं के मन मस्तिष्क पर बढ़ता जा रहा है तो वैसे वैसे हर कोई यह चाहता है कि उसके जीवन का सबसे सुंदर पल जो कि उसकी शादी होती है वह हमेशा के लिए यादगार बन जाए। लोग अपनी शादी में तरह-तरह के अनोखे तरीके ढूंढ कर निकाल ते हैं और उसी को अप्लाई करते हुए अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं।
राजस्थान के जोधपुर से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर में स्थित दाऊ की ढाणी में शुरू की और यश परिहार नाम के युवक और युवती की शादी थी। दोनों की शादी काफी धूमधाम से कराई गई। शादी में दुल्हन को उपहार के तौर पर उसके परिवार की ओर से एक स्कूटी गिफ्ट में दी गई थी। उपहार में मिली हुई स्कूटी से ही दूल्हा दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि उनकी शादी अब हमेशा के लिए याद रह जाएगी।
दरअसल शादी के बाद जब दुल्हन की विदाई का समय आया तो दुल्हन स्कूटी से अपने मायके से ससुराल के लिए निकली। इस दौरान दुल्हन स्कूटी चला रही थी और दूल्हा पीछे बैठा हुआ था। हालांकि बाद में दूल्हा-दुल्हन को सजी हुई कार में बिठाकर दुल्हन के ससुराल की ओर रवाना कर दिया गया। परंतु शादी के बाद विदाई के लिए थोड़ा सा किया गया यह सीन काफी यादगार बन गया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो गई।
बता दे की दुल्हन के द्वारा की गई इस डिमांड पर दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार ने भी सहमति जताई। जानकारी के अनुसार जब दूल्हे के परिवार से कहा गया कि दुल्हन को स्कूटी पर बैठाकर विदाई देना है तो दूल्हे के परिवार ने भी अनोखे तरीके की विदाई को लेकर समर्थन जता दिया। सोशल मीडिया पर इस अनोखी विदाई की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुई और लोग दोनों ही विवाहित दंपत्ति को शादी की शुभकामनाएं देने लगे।
This website uses cookies.
Leave a Comment