कई बार ऐसा होता है कि हम लोग जिन्दगी भर बहुत ही पैसे के पीछे भागते रहे है लेकिन वो हमें नही मिलता है और हम लोग बस ऐसे ही रह जाते है जबकि कुछ एक चीजे होती है जो अचानक से आती है और रातो रात लिए बदल देती है. कई बार ये एक तरह से लोटरी के जैसा ही होता है जो अपने आप में लाइफ को बदलने वाला होता है और अभी हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे है वो पूरी थाईलैंड की घटना है जिसने एक कपल को रातो रात करोड़पति बना दिया है.
ट्रक ड्राईवर को मिला नारंगी मोती, कीमत हो सकती है करोड़ो में
थाईलैंड में एक ट्रक ड्राईवर रहता है जिसका नाम है मोनथियान और वो अपनी पत्नी के साथ में कही पर जा रहा था तो उन्हें खाने के लिए एक घोंघा खरीदना था तो वो एक बाजार में गये और जाकर के उन्होंने वो खरीद लिया. जब वो उसे लेकर के आये तो उन्हें अंदर से एक बड़े आकार का नारंगी मोती मिला है जो अपने आप में काफी यूनिक है और हजारो में से एक घोंघा इसे बनाता है.
उस ट्रक ड्राईवर का दावा है कि ये अपने आप में एक अनमोल है और अब कई लोग उससे संपर्क कर रहे है जिससे उसे लाखो रूपये मिल रहे है, मगर अभी वो इसे करोडो रूपये में देगा. वो बहुत ही ज्यादा खुश है और खुदको खुश किस्मत मान रहा है कि उसने वो घोंघा खरीदा और आज उसकी जिन्दगी इस तरह से बदल रही है. कही नकही इसे पूरी तरह से हम किस्मत का खेल ही कह सकते है जो उसके साथ में हुआ है क्योंकि हर किसी के लिए ये बहुत ही ज्यादा सही भी है.
खैर अभी फ़िलहाल के लिए तो बहुत सारे ऐसे लोग भी है जिनका ये कहना है कि इस मोती के कारण से उनकी ही नही उनके सारे करीब के लोगो की जिन्दगी भी बदलेगी लेकिन अभी के लिए इसकी सही वैल्यू का पता लगाना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
