भारतीय सेना के जवान दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना सरहद पर देश की रक्षा करते हैं। इन फौजियों की निजी जिंदगी पर अपनी ड्यूटी के नकारात्मक प्रभाव की भी चिंता न करते हुए जवान समर्पित होकर मां भारती की सेवा करते रहते हैं। लेकिन फौज में शामिल इन जवानों के परिवार के साथ सांत्वना देने के लिए पूरा देश एकजुट होकर खड़ा रहता है। न केवल देश बल्कि खुद सेना के जवान भी अपने उन परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए तत्पर रहते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के रायबरेली से बीते सोमवार के दिन ऐसे ही कुछ तस्वीरें सामने आई जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गई। दरअसल भारतीय सेना के सीआरपीएफ में तैनात कॉन्स्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। शैलेंद्र प्रताप सिंह के शहीद होने की खबर सुनकर उनके पूरे परिवार में मातम छा गया था। बता दें कि शैलेंद्र प्रताप सिंह के बहन ज्योति की शादी बीते सोमवार को होने वाली थी।
शैलेंद्र प्रताप की बहन ज्योति को अपने भाई की कमी महसूस ना हो इसलिए सीआरपीएफ में शैलेंद्र के साथ ड्यूटी करने वाले कई जवान इस शादी में शामिल होने के लिए शैलेंद्र के घर पहुंचे। सीआरपीएफ के सारे जवानों केवल उस शादी में शामिल हुए बल्कि उन्होंने बहुत सारी रस्में भी निभाई जो एक भाई अपनी बहन के लिए निभाता है। शादी समारोह में यह सभी जवान अपनी वर्दी में ही पहुंचे थे।
इस दौरान दुल्हन को घर से मंडप तक लाने के लिए सभी जवान दुल्हन के सिर के ऊपर लाल रंग की चादर पकड़े हुए दिखाई दिए। यह नजारा देखकर मंडप में मौजूद सभी लोग काफी भावुक हो गए। एक शहीद जवान की बहन के लिए इतनी आत्मीयता और प्रेम देखकर सचमुच काफी गर्व की अनुभूति होती है। भारतीय सेना के जवानों में न केवल देश भक्ति की आग होती है बल्कि प्रेम की ललक भी दिखाई देती है।
This website uses cookies.
Leave a Comment