न्यूज़

हॉस्पिटल में खत्म होने वाली थी ऑक्सीजन, खुद 15 सिलेंडर लेकर पहुंचे DCP और बचायी जान

अभी देश भर में किस तरह के हालत बनी हुई है ये किसी से भी छुपा हुआ नही है और ऐसे वक्त में अधिकतर लोग है जिनके जीवन की उम्मीद और उनकी डोर अपने आप में मानो थम सी गयी है और वो समझ नही पा रहे है कि उनको जाना किस ओर है? अभी आप दिल्ली की बात ही कर लीजिये यहाँ पर अस्पतालों में लोग भर भरकर भर्ती हो रहे है लेकिन जब बात आती है सप्लाई की तो ऑक्सीजन बड़ी मुश्किल से पूरी हो पा रही है. स्थिति के हिसाब से अगर हम लोग बात करते है तो ये भी कोई ख़ास ज्यादा अच्छी है नही.

ये पूरा का पूरा मामला दिल्ली के एनकेएस अस्पताल का है यहाँ पर ऑक्सीजन लगभग खत्म ही हो गयी थी और आगे कही से भी सप्लाई आ नही रही जिसके कारण से अस्पताल प्रशासन परेशान हो गया तो उन्होंने तुरंत फिर डीसीपी नार्थ एंटो अलफांसो से संपर्क साधा और उनको  अपनी सारी समस्या बताई.

डीसीपी साहब ने जहाँ तहां पर अपनी पहुंच लगाई और आखिर कार उन्होंने 15 सिलेंडरो का इंतजाम कर ही दिया. इसके बाद में वो खुद ग्रीन कोरिडोर की मदद से तुरंत प्रभाव से महाजा 50 मिनट के भीतर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर के पहुँच गये. जहाँ पर इनको अपस्ताल में लगाया गया और तब जाकर के वहाँ के मरीजो की जान बचाने का कार्य आगे बढ़ सका.

अगर आज डीसीपी इस तरह से मदद करने के लिए नही आते तो शायद ये सप्लाई खत्म हो चुकी होती और ऐसे वक्त में फिर अस्पताल भी कुछ नही कर पाता. ऐसे में जो भी मरीज ऑक्सीजन के बिना जीवित नही रह पाते वो तो शायद चल ही बसते, मगर आज उनकी सूझ बूझ के  कारण वो लोग जीवित है और सही सलामत है. पुलिस विभाग में ऐसे ही बड़े और महान लोगो की जरूरत है जो वक्त आने पर मददगार साबित हो.

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Yuvraj Solanki

This website uses cookies.