अभी देश भर में किस तरह के हालत बनी हुई है ये किसी से भी छुपा हुआ नही है और ऐसे वक्त में अधिकतर लोग है जिनके जीवन की उम्मीद और उनकी डोर अपने आप में मानो थम सी गयी है और वो समझ नही पा रहे है कि उनको जाना किस ओर है? अभी आप दिल्ली की बात ही कर लीजिये यहाँ पर अस्पतालों में लोग भर भरकर भर्ती हो रहे है लेकिन जब बात आती है सप्लाई की तो ऑक्सीजन बड़ी मुश्किल से पूरी हो पा रही है. स्थिति के हिसाब से अगर हम लोग बात करते है तो ये भी कोई ख़ास ज्यादा अच्छी है नही.
ये पूरा का पूरा मामला दिल्ली के एनकेएस अस्पताल का है यहाँ पर ऑक्सीजन लगभग खत्म ही हो गयी थी और आगे कही से भी सप्लाई आ नही रही जिसके कारण से अस्पताल प्रशासन परेशान हो गया तो उन्होंने तुरंत फिर डीसीपी नार्थ एंटो अलफांसो से संपर्क साधा और उनको अपनी सारी समस्या बताई.
डीसीपी साहब ने जहाँ तहां पर अपनी पहुंच लगाई और आखिर कार उन्होंने 15 सिलेंडरो का इंतजाम कर ही दिया. इसके बाद में वो खुद ग्रीन कोरिडोर की मदद से तुरंत प्रभाव से महाजा 50 मिनट के भीतर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर के पहुँच गये. जहाँ पर इनको अपस्ताल में लगाया गया और तब जाकर के वहाँ के मरीजो की जान बचाने का कार्य आगे बढ़ सका.
अगर आज डीसीपी इस तरह से मदद करने के लिए नही आते तो शायद ये सप्लाई खत्म हो चुकी होती और ऐसे वक्त में फिर अस्पताल भी कुछ नही कर पाता. ऐसे में जो भी मरीज ऑक्सीजन के बिना जीवित नही रह पाते वो तो शायद चल ही बसते, मगर आज उनकी सूझ बूझ के कारण वो लोग जीवित है और सही सलामत है. पुलिस विभाग में ऐसे ही बड़े और महान लोगो की जरूरत है जो वक्त आने पर मददगार साबित हो.
This website uses cookies.
Leave a Comment