Categories: न्यूज़

शख्स के पेट में थे 63 धातु के चम्मच, डॉक्टरों ने सर्जरी कर चम्मच बाहर निकाले

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बहुत ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डॉक्टरों की टीम ने एक 32 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति का ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उस व्यक्ति के पेट में से 63 धातु के चम्मच बाहर निकालें जो कि बहुत ही हैरान कर देने वाली बात थी। यह वाकिया बीते मंगलवार का बताया जा रहा है।

जबरदस्ती खिलाई गए थे चम्मच?

जिस शख्स की सर्जरी की गई उसका नाम विजय कुमार है और उसकी उम्र 32 वर्ष है। विजय कुमार के एक परिजन अजय चौधरी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि विजय कुमार ने जानबूझकर खुद होकर यह चम्मच नहीं खाए थे। बनके विजय कुमार ने बताया कि किसी ने जबरदस्ती उसे यह सारे चम्मच खिलाई थी। गौर से देखने पर पता चला कि चम्मच के सामने का हिस्सा गायब था और सिर्फ पीछे का ही हिस्सा मौजूद था।

1 साल से नशा मुक्ति केंद्र पर था विजय

विजय कुमार के परिजनों ने बताया कि विजय कुमार को नशे की काफी ज्यादा लत लग गई थी इसके चलते 1 साल पहले उन्हें नशा मुक्ति केंद्र पर भेजा गया था। नशा मुक्ति केंद्र वालों पर आरोप लगाते हुए विजय कुमार और उनके परिवार वालों ने बताया कि वहां पर उसे जानबूझकर धातु के चम्मच चलाए जा रहे थे। हालांकि ऐसा किस लिए किया जा रहा था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

अचानक से विजय के पेट में बहुत ज्यादा दर्द उठने लगा है इसके चलते उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने जब विजय कुमार का एक्स-रे करवाया तो पेट के अंदर अजीबोगरीब चीजें देखकर डॉक्टर भी हैरान थे और डॉक्टर ने तुरंत विजय कुमार की सर्जरी करने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद डॉक्टर खुराना ने विजय कुमार की पेट की सर्जरी की और पेट से सभी धातु के चम्मच बाहर निकाले।

डॉक्टर सर्जरी कर निकाले चम्मच

डॉक्टर खुराना ने बताया कि 15 दिन पहले विजय कुमार को लेकर उनके परिजन मेरे पास आए थे और उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी। जिस पर एक्स-रे निकालने के बाद पेट में कुछ धातु की चीजें होने का खुलासा हुआ था। इसलिए तुरंत सर्जरी करके विजय कुमार के पेट से सभी धातु के चम्मच बाहर निकाल लिए गए हैं और अब विजय कुमार खतरे से बाहर है। लेकिन यह बताना मुश्किल है कि उनके पेट में यह चम्मच कितने दिनों पहले डाले गए थे।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.