हमारे देश में फर्जी काम करने वालों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। आए दिन हम कई ऐसी खबरें सुनते रहते हैं जिनमें कई सारे फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों की पोल खोल होती है और उन्हें सजा मिलती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश स्टेट गाजियाबाद से सामने आए हैं जहां पर एक बहुत ही मोटा सा आदमी नकली पुलिस अफसर बनकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों से अवैध वसूली करता था और अब पकड़ा गया।
बता दे कि गाजियाबाद के रहने वाले मुकेश यादव नाम का यह शख्स शनिवार के दिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इसे बिल्कुल रंगे हाथों तब पकड़ लिया जब यह आदमी नेशनल हाईवे पर ट्रक और दूसरे वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था। टूंडला पुलिस के क्षेत्राधिकारी हरि मोहन सिंह के द्वारा इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है कि मुकेश यादव नाम का यह शख्स 180 किलो का है और काफी मोटा दिखाई देता है। तस्वीर में आप देख ही रहे होंगे।
पुलिस के मुताबिक यह आदमी काफी लंबे समय से ऐसा फर्जीवाड़ा कर रहा है। लेकिन अब जाकर यह पकड़ा गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इस आदमी से भागना भी मुश्किल हो रहा था क्योंकि इसका वजन काफी ज्यादा है। पुलिस को इसके पास से एक वैगनआर कार भी बरामद हुई है जिसके ऊपर पुलिस का बड़ा स्पीकर लगा हुआ था। इस कार को देखकर कोई भी यही समझ लेगा कि यही असली पुलिस अफसर है।
पुलिस के मुताबिक यह आदमी नेशनल हाईवे पर खड़े होकर आने जाने वाले बड़े वाहनों को डराता धमकाता था और उनसे पैसे वसूल करता था। इतना ही नहीं बल्कि टोल टैक्स से बचने के लिए भी यह इसी पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करता था। पुलिस को इस शख्स के पास से काफी सारी चीजें बरामद हुई है। पुलिस ने एक शख्स के पास से काफी सारे आईडी कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस ने जब इसे पकड़ा तो इस शख्स के पास से दो आईडी कार्ड, एक पैन कार्ड, मोबाइल फोन, वर्दी और वैगनआर कार बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक ये आदमी अकेला यह काम नहीं कर रहा था बल्कि इनका एक बड़ा गिरोह है। इसलिए पुलिस ने मुकेश यादव नाम के इस शख्स को गिरफ्तार करके इसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दि हैं और बहुत जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
This website uses cookies.
Leave a Comment