हर व्यक्ति को नौकरी लगने की काफी खुशी होती है। हमें कोई नौकरी लगने पर हमसे भी ज्यादा खुशी हमारे माता-पिता को होती है। परंतु क्या होगा जब नौकरी लगने के अगले ही दिन आपके साथ कुछ ऐसा हो जाएगी जिसे देख कर आप के पिता निराश हो जाए। जीना दोस्तों न्यूजीलैंड में रहने वाली एक लड़की के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। लड़की को एक रिटेलर शॉप में अच्छी नौकरी मिल गई। परंतु नौकरी लगने के अगले ही दिन उस लड़की के बॉस ने लड़की को एक चिट्ठी दी।
लड़की के पिता ने चिट्ठी सोशल मीडिया पर डाली
लड़की ने बॉस के द्वारा दी हुई उस चिट्ठी को अपने पिता को दिखाया। दरअसल चिट्ठी पर कुछ नियमों की सूची लिखी हुई थी। उच्च थी पर 11 प्रकार के अलग-अलग नियम लिखे हुए थे। लड़की के पिता ने उस छुट्टी पर लिखे हुए नियमों को पढ़ा और उस शक्ति का फोटो निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चिट्ठी वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देने लगे। आपको बताते हैं कि आखिर उस चिट्ठी पर ऐसा क्या लिखा था।
क्या लिखा है चिट्ठी में?
दरअसल उस चिट्ठी पर अलग-अलग प्रकार के 11 नियम लिखे हुए थे जैसे की दुनिया में हर चीज़ आपको सही नहीं लगेगी। उनके लिए आपको तैयार रहना है। अगर आपको लगता है की आपके स्कूल के टीचर बहुत कठोरता से पेश आते है तो उस दिन का इंतज़ार करिये जब आप अपनी नौकरी में अपने बॉस से मिलेंगे। अगर आपसे कोई गलती होती है तो उनके ज़िम्मेदार आप खुद हो। खुद की गलत से सीखो। इसी तरह की और बातें भी थी उस चिट्टी में जो आप निचे दी गयी तस्वीर में पढ़ सकते हैं।
लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
उस लड़की के पिता के द्वारा शेयर की गई इस चिट्ठी पर लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ लोग कहने लगे कि नौकरी पर लगने के लिए इन सारे नियमों को जानने की क्या आवश्यकता है? वहीं कुछ लोग इस चिट्ठी पर लिखे हुए नियमों को जिंदगी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित करने लगे।
