बीते शनिवार को फ्लोरिडा के टैम्पा में एक बॉक्सिंग मैच खेला गया। यह बॉक्सिंग में दो महिला बॉक्सर के बीच में था। जिनमें से एक थी मरियम गुटरीज और दूसरी थी ओमांडा सेरानो। यह मैच ओमांडा ने जीता लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने मरियम के चेहरे पर मुक्के मारे तो मरियम का पूरा चेहरा ही बिगड़ गया जिसके बाद उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया।
जी हां दोस्तों मरियम के चेहरे पर कुल 236 मुक्के लगे। जिसके कारण उनका चेहरा पूरी तरह से सूज गया। मैच खत्म होने के बाद ओमांडा ने मरियम के साथ खुद अपनी तस्वीर शेयर की जिनमें मरियम का चेहरा काफी सूजा हुआ दिखाई दे रहा है उन्हें इस तस्वीर को देखकर कुछ लोग मरियम की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनके ऊपर मिम बना रहे हैं।
बता दें कि यह मैच दो-दो मिनट के कुल 10 राउंड में संपन्न हुआ। मैच के पहले यह राहुल में मरियम के चेहरे पर 37 मुक्के पड़े। इसके बाद अगले 9 राउंड्स में मरियम के चेहरे पर 199 मुक्के पड़े। इस प्रकार से मरियम के चेहरे पर कुल 236 मुक्कों का प्रहार हुआ। हालांकि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग मरियम की बहादुरी की तारीफ करने लगे। क्योंकि इतने मुक्के झेलने के बाद भी मरियम मैदान में डटी रही।
I want to thank my dance partner
— Amanda Serrano (@Serranosisters) December 19, 2021
Miriam Gutiérrez She didn’t come to lay down. I don’t care who is in front of me I’m not coming to Play!
She just told me she weighed 160lbs today. Thanks God I worked with my girl @nisa_rodriguez5 who was about 165. God is Great. I’m Blessed! pic.twitter.com/RVED1knVzN
वही इस मुकाबले में मरियम की विरोधी ओमांडा सेरानो मुकाबला जीतकर लाइटवेट बाउट अपने नाम कर लिया। उन्होंने मरियम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए स्वयं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मरियम ने बहुत ही बहादुरी के साथ मुकाबला किया और वह अंत तक मुकाबला करती रही। उन्होंने कहा कि मरियम एक बहुत ही कठोर महिला है। इसके साथ ही अपनी जीत पर अमांडा नहीं सभी लोगों का शुक्रिया किया।
