हम लोगो के सामने कुछ घटनाएं ऐसी सामने आती रहती है जिनको देखने के बाद में एक बार के लिए तो ऐसा लगता ही है कि ये चीज न होती तो बेहतर होता, लेकिन कई बार नियति ऐसा खेल खेल जाती है जिसके बाद में कुछ भी बचता नही है. इस बात को तो आप भी बेहतर तरीके से जानते ही होंगे और कही न कही हम भी समझते है. खैर अब जो भी है अगर हम लोग अभी के हिसाब से बात करते भी है तो हाल ही में एक ऐसा केस देखने में आया है जो कई लोगो का दिल पिघला दे रहा है.
एक लड़की है जिसका नाम है चेरिस रोज और ये बच्ची सिर्फ 11 साल की है जो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है. इस बच्ची के साथ में एक दिक्कत बड़ी ये हो गयी कि उसका पेट अचानक से ही फूलने लग गया और इसके बाद में सब लोगो को लगा कि अरे बच्ची तो प्रेग्नेंट हो गयी है, मगर एक सवाल तो ये आया कि आखिर इतनी सी उम्र में ये सब हो कैसे सकता है? डॉक्टरो को भी पहली नजर में तो ऐसा ही लगा क्योंकि कंडीशन ही कुछ ऐसी नजर आ रही थी.
मगर फिर उन्होंने इस पर टेस्ट करने की त्तैयारी शुरू की और कुछ दो तीन दिनों में सारा कुछ कार्य करने के बाद में जो चीजे देखने में आयी है वो अपने आप में बहुत ही अधिक हैरान करने वाली थी. जी हाँ, इस बच्ची को गर्भावस्था नही बल्कि कैंसर निकला. आजकल छोटी बच्चियों में ये गर्भाशय में अजीब तरीके का कैंसर फ़ैल रहा है और इसके कारण से हालत थोड़ी खराब टाइप ही ज्यादा रहती है. अभी बच्ची को एडमिट कर लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है.
फ़िलहाल के लिए तो समस्या एक ये भी है कि इन चीजो का पूरा और सटीक इलाज हमारे पास में या फिर विज्ञान के पास में मौजूद है नही, जिसके आधार पर ठीक कर देने का दावा किया जा सके, लेकिन फिर भी इतना तो कह ही सकते है कि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है.
