साल 2021 के लिए मिस यूनिवर्स का चयन किया जा चुका है। इस कॉन्टेस्ट में विजेता के रूप में भारतीय महिला हरनाज कौर संधू को साल 2021 मिस यूनिवर्स के रूप में चुना गया। बता दें कि भारत के लिए यह जीत बहुत बड़ी जीत है क्योंकि 21 साल बाद किसी भारतीय महिला ने यह खिताब अपने नाम किया है। मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर हरनाज कौर ने ना केवल खुद को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।
हरनाज कौर का पहला बयान
इसके साथ ही हरनाज कौर ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने के बाद एक वीडियो संदेश दिया है और यह उनकी पहली प्रतिक्रिया है। हरनाज कौर ने वीडियो के माध्यम से कहा कि “पहले दिन से ही मेरा साथ देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमेशा मुझ पर विश्वास करने के लिए और मुझे इस लायक बनाने के लिए। अब ब्रह्मांड को बचाने का समय आ गया है। चलो इसे एक साथ करते हैं।”
21 साल बाद भारतीय महिला बनी मिस यूनिवर्स
बता दें कि हरनाज कौर की उम्र 21 वर्ष है। केवल 21 वर्ष की आयु में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले साल 2000 में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। हरनाज कौर को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पिछले साल की मिस यूनिवर्स रही एंड्रिया मेजा के हाथों पहनाया गया। बता दें कि इस समय उस जगह पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी उपस्थित थी।
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला थी मौजूद
उर्वशी रौतेला इस कॉन्टेस्ट में जज के तौर पर उपस्थित थी। मिस यूनिवर्स 2021 के लिए हरनाज कौर का नाम घोषित होते ही उर्वशी रौतेला की खुशी समा नहीं रही थी। इस बात का जिक्र उन्होंने स्वयं किया। बता दे कि दूसरे क्रमांक पर पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा रही और तीसरे क्रमांक पर दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवान ने अपना नाम दर्ज करवाया।
