अभी हम लोग देख ही रहे है कि स्थिति कितनी खराब हो रखी है और चीजे एक तरह से काफी खराब हालत में पहुँच गयी है, ये तो हम लोग भी देख ही रहे है. कही न कही अभी के लिए हालात कण्ट्रोल में नही है और ये बात चिंता में डालती है. पर ऐसे वक्त में जब करोना ने देश के हाल बेहाल कर रखे है तो ऐसे में सामने आयी है इंडियन एयरफाॅर्स जिसने संकटमोचक की भूमिका भी निभाई है और एक तरह से लोगो की जान बचाने की कोशिशो में भी लग चुकी है.
सबसे पहले तो इंडियन एयरफाॅर्स ने सिंगापुर जाकर के तुरंत प्रभाव से वहां से ऑक्सीजन के टैंकर उठाये है जो हवाई माध्यम से कुछ ही घंटो के भीतर देश में पहुँच गये और अभी उनको काम पर लगाया जा रहा है. इसके अलावा जर्मनी से भी ऑक्सीजन सिलेंडर और प्लांट सेना ने ही उठाये है.
इनको भी एयरलिफ्ट करके सीधे भारत लाया जा रहा है और इनकी मदद से आप यकीन नही करेंगे लेकिन लाखो लोगो की जान बचने वाली है. वायुसेना का काम यही पर ही खत्म नही हो गया है बल्कि अभी वो देश भर में अलग अलग जगहों पर अपने विमानों की मदद से भी ऑक्सीजन की सप्लाई करने का काम करने वाली है और इससे देश भर में अभी ऑक्सीजन की कमी के कारण से जो जाने जा रही है वो रोकने में काफी हद तक कामयाबी मिल जायेगी.
इसके अलावा सरकारे, प्रशासन, व्यापारिक समूह और आम जन भी अपनी अपनी तरफ से जो कुछ भी हो पा रहा है उसके लिए काम कर ही रहे है और उम्मीद कर सकते है कि आने वाले वक्त में इसके प्रभाव से अच्छा ख़ासा काम हो जाएगा. कही न कही ये बहुत ही बड़ा काम है जो लोगो की जान बचाने का काम करेगा.
This website uses cookies.
Leave a Comment