दोस्तों स्पेन में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 का मुकाबला चल रहा है। एक मुकाबले में बीते शनिवार के दिन भारत के बेस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने लक्ष्य सेन को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही किदांबी श्रीकांत इस मुकाबले में फाइनल में अपनी जगह बनाने वाले भारत के पहले भारतीय पुरुष बन चुके हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किदांबी श्रीकांत ने अपने ही देश के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 मात देकर अपने लिए इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि किदांबी श्रीकांत से पहले साइना नेहवाल और पीवी सिंधु भी इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंच चुकी है।
बीते शनिवार को खेले गए इस मुकाबले के बाद अब डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन और सिंगापुर के किन येव के बीच दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाने वाला है। इस दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले में जो खिलाड़ी विजेता रहेगा उसका मुकाबला सीधे किदांबी श्रीकांत से फाइनल में होगा।
बता दें कि बीते शुक्रवार को ही भारत के लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत दोनों ही खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे जिसके बाद उन्होंने अपने देश के लिए 2 पदक आरक्षित कर लिए थे। लेकिन अगले मैच में किदांबी श्रीकांत से मात खाने के बाद लक्ष्य सेन को अब केवल कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि भारत के किदांबी श्रीकांत फाइनल में जाने से पूरा देश खुश हैं।
