मिस यूनिवर्स कंपटीशन साल 2021 का खिताब भारतीय महिला हरनाज कौर संधु ने अपने नाम कर लिया है। हरनाज कौर संधु ने 21 साल बाद भारत को यह काबिलियत दिलवाई है। हरनाज कौर संधू की इस सफलता से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सोमवार की सुबह ही इजराइल के इलियट में मिस यूनिवर्स कंपटीशन साल 2021 आयोजित किया गया था जिसमें हरनाज कौर ने प्रथम क्रमांक हासिल कर लिया।
बता दे कि हरनाज कौर चंडीगढ़ की रहने वाली है। हरनाज कौर की उम्र केवल 21 वर्ष है। केवल 21 वर्ष की आयु में ही इतना बड़ा खिताब हासिल करना अपने आप में बड़ी सफलता है। हरनाज कौर को मॉडलिंग करने का शौक है और वह हमेशा मॉडलिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहती थी। वर्तमान में हरनाज कौर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के विषय में MA कर रही है।
बता दे कि हरनाज कौर ने भारत को यह उपलब्धि 21 साल बाद दिलाई है। इससे पहले साल 2000 में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया था। लारा दत्ता से पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब साल 1994 में अपने नाम किया था। अब हरनाज कौर के द्वारा मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किए जाने पर हर कोई हरनाज पर गर्व कर रहा है।
WHO ARE YOU? #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/YUy7x9iTN8
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
बता दें कि इससे पहले भी हरनाज ने इस क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने साल 2017 में महज 17 वर्ष की आयु में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम कर लिया था। वहीं साल 2018 में हरनाज कौर को मिस मैक्स इमर्जिंग इंडिया 2018 के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। अब हरनाज कौर ने साल 2021 का मिस यूनिवर्स खिताब भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस समय हरनाज कौर को मिस यूनिवर्स का क्रॉउन पिछले वर्ष की मिस यूनिवर्स रह चुकी मेक्सिको की रहने वाली एंड्रिया मेजा के हाथों पहनाया गया।
