कई बार हमारे सामने अनायास ही कुछ एक चीजे देखने में आ जाती है जो कई लोगो को थोडा सा हैरान सा भी करती है और कई बार तो कईयो की जान पर भी इसके कारण से बन आती है ये हम लोगो ने देखा ही है. अभी हाल ही में इससे जुडा हुआ एक काफी रोचक टाइप का विडियो है जो सोशल मीडिया पर जमकर के वायरल हो रहा है और इसको जिस किसी ने भी देखा वो देखकर के यही ही कह रहा है कि ये तो वाकई में बहुत ही अच्छा और शानदार है. खैर जो भी है चलो आपको भी दिखाते है.
अभी ये जो विडियो है वो गुजरात के गिर का बताया जा रहा है क्योंकि ऐसे केस तो वही पर ही अधिकतर देखने में आते है. वहाँ पर शेर भी तो संख्या में काफी अधिक है. खैर अभी की बात अगर हम लोग करे तो इस विडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति है जो घर में चल रहा है और जाकर के दरवाजा खोलता है.
दरवाजा खोलते ही देखता है कि सामने दो शेर है जो कुए के ऊपर है और वो पानी पी रहे है. दरवाजा खोलते ही वो भी उसकी तरफ काफी अधिक सतर्क होकर के देखने लग जाते है. इस घटना के बाद में वो व्यक्ति तुरंत ही अपना दरवाजा बंद कर लेता है और अपनी जान को बचा लेता है, वैसे अगर शेर उस वक्त शिकार के मूड में होता और आगे बढना चाह रहा होता तो फिर बहुत ही कम चांस थे कि वो बच भी पाता. जाहिर तौर पर ये बात तो हर कोई जानता ही है.
इस तरह की घटनाएं हमे ये बताती है कि जो कुछ भी है जंगली जानवरों से थोडा संभलकर के ही रहा जाए तो बेहतर है और इस तरह के विडियो आदि अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है जिन पर लोगो की अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं हमारे लिए देखने में आती रही है.
This website uses cookies.
Leave a Comment