आज देश का इस वर्ष का बजट पेश कर दिया गया. इसे लेकर के लोगो के दिलो दिमाग में काफी ज्यादा सवाल थे कि क्या कुछ होगा? वैसे बजट का असर कई चीजो पर अगर अच्छा होता है तो कई सारी चीजो पर बुरा भी होता ही है और ये हम लोग आम तौर पर देखते रहते है. आज हम इसी के सम्बन्ध में ही बात भी कर रहे है कि जब बजट की बात आती है तो फिर इस बार के बजट में हम लोगो के लिए क्या कुछ महंगा हो रहा है और क्या चीजे सस्ती हो रही है
चीजे जो होगी महँगी
इस बार के बजट के बाद में मोबाइल फोन, चार्जर, मोबाइल फोन से जुड़े उपकरण, रत्न, जूते और चमडा ये सब चीजे इस बार के बजट में महँगी होने जा रही है. इन चीजो पर सरकार की तरफ से ड्यूटी बढ़ा दी गयी है जिसके चलते हुए ये चीजे थोड़ी सी महँगी हो सकती है. इसके अलावा ऑटो पार्ट्स पर भी थोड़ी ड्यूटी बढ़ी है जिसके चलते हुए आप अगर कोई पार्ट लेना चाहते है या कोई कम्पनी इनको उपयोग में लेती है तो उसमे भी उनको थोडा सा ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा.
चीजे जो इस बार हो गयी सस्ती
अब सस्ती चीजो के बारे में तो हर कोई जानना ही चाहता है तो इस बार के बजट में सोना, चांदी, सोलर लालटेन, ड्राई क्लीन, पेंट, स्टील और नायलोन ये मुख्य चीजे है जो सस्ती होने वाली है. ये चीजे मुख्यतः वो है जो लोगो के घरेलू से लेकर व्यापारिक उपयोग में भी आती है तो इसका प्रभाव भी अच्छा खासा पड़ने वाला है इस बात में कोई भी संशय नही है.
पेट्रोल और डीजल पर भी लगेगा अतिरिक्त सेस, मगर कीमते बढ़ने पर अभी संशय
आज वित्तमंत्री ने ये भी कहा कि डीजल पर अब 4 रूपये और पेट्रोल पर 2.5 रूपये अतिरिक्त सेस लगने वाला है. हालांकि वो साथ ही साथ में ये भी कह रही है कि इसका बोझ सीधे ग्राहकों पर नही डाला जाएगा. अब ऐसे में क्या सरकार कम्पनियों पर इसका बोझ डालने वाली है तो हो सकता है कम्पनियां किसी और रूप में ये ग्राहकों पर डाल दे और अंत में पेट्रोल और डीजल की कीमते बढती हुई नजर आये. ये काफी हद तक संभव भी माना जा रहा है.
बजट में व्यापारियों के लिए बहुत कुछ, इकॉनमी बढाने पर जोर
इस बार के बजट में उद्योग जगत के लिए काफी कुछ है. टैक्स से जुड़े असेसमेंट अब सिर्फ पिछले 3 सालो तक के ही किये जायेंगे. पेंशन लेने वाले 75 वर्ष से ज्यादा के लोगो को टैक्स से बिलकुल ही मुक्त कर दिया गया है. 7 टैक्सटाइल पार्क बनाये जाने की योजना है, रेलवे को भी मॉडर्न की बात की गयी है. सरकार अपनी सम्पतियो की मदद से अच्छा खासा पैसा भी बनाने वाली है और यही नही बीमा क्षेत्र में भी निवेश की सीमा को बढाकर के 74 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा जल पहुंचाने, हाई वे बनाने और वायु शुद्ध करने को लेकर के भी हजारो करोडो के ऐलान किये गये है.
