बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन खेल के प्रति काफी रुचि रखते हैं इसलिए उन्होंने अपने बेटे को फिल्मी जगत में ना लाते हुए खेल जगत में ही अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। आर माधवन चाहते हैं कि उनका बेटा आगे चलकर ओलंपिक का बड़ा चैंपियन बने और उनका और पूरे देश का नाम रोशन करें। इसलिए उन्होंने अब अपने बेटे को अच्छी ट्रेनिंग दिलवाने के लिए दुबई का रुख किया है और पूरे परिवार के साथ दुबई में शिफ्ट हो गए हैं।
बेटे को ट्रेनिंग दिलवाने दुबई शिफ्ट हुए आर माधवन
बता दें कि आर माधवन का बेटा वेदांत केवल 16 साल का है और वह स्विमिंग चैंपियन है। आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्विमिंग में कई सारे मेडल भी अब तक जीते हैं जिसके कारण आर माधवन को उसके अंदर वही टैलेंट उभरता हुआ दिखाई दिया और वे अपने बेटे के उसी टैलेंट को प्रोत्साहन देने में जुट गए। आर माधवन का कहना है कि कोरुना काल के वजह से मुंबई के सभी स्विमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं जिसके कारण अब उन्हें बेटे की प्रैक्टिस के लिए दुबई का रुख करना पड़ा।
आर माधवन ने अपने बेटे के बारे में कहा
आर माधवन से जब पूछा गया कि क्या वे अपने बेटे को फिल्मी दुनिया में लाना चाहेंगे तो जवाब में आर माधवन ने कहा कि उनका बेटा फिलहाल पूरी दुनिया में स्विमिंग चैंपियनशिप जीत रहा है और उन्हें गर्व महसूस करवा रहा है। जिसके कारण वे चाहते हैं कि उनका बेटा जिस चीज में अच्छा परफॉर्म करें उसी चीज में वह आगे बढ़ता रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी माता पिता ने अपने बच्चों की रुचि के हिसाब से ही उन्हें उस क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। किसी भी माता-पिता ने अपने विचार अपने बच्चों के ऊपर थोपने नहीं चाहिए।
काफी मेडल जीत चुका है वेदांत
बता दे कि आर माधवन के बेटे वेदांत ने अक्टूबर महीने में जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए कुल 7 पदक जीते। यह प्रतियोगिता बेंगलुरु के बसवानगुड़ी एक्वेटिक सेंटर में आयोजित की गई थी जिसमें आर माधवन के बेटे वेदांत ने 4 सिल्वर मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिए। आर माधवन के बेटे की जीत पर कई बड़े सितारों ने उन्हें बधाई दी। आर माधवन ने कहा कि मुझे इस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं होगा कि मेरा बेटा एक्टिंग की दुनिया में ना जाकर खेल जगत में अपना नाम रोशन करें।
