उड़ीसा राज्य से एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक 17 वर्षीय किशोर ने केवल पैसों की खातिर अपनी नव विवाहित पत्नी को एक 55 वर्षीय व्यक्ति के पास बेच दिया। इस घटना के बाद जब युवक की पत्नी के मायके वालों ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस युवक की पत्नी को बेचे हुए शख्स के पास से वापस लेने के लिए पहुंची तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्होंने उसे पैसे देकर खरीदा है।
जानकारी के अनुसार युवक अपनी पत्नी को लेकर अगस्त महीने में राजस्थान के बेलपाड़ा काम की तलाश में पहुंचा था। वहां पर उसने ईटों की भट्टी में काम करना शुरू किया। जिसके कुछ दिन बाद ही उसने वहीं के बारां जिले के रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति से 1 लाख 80 हजार में अपनी पत्नी का सौदा कर दिया। उन पैसों से उसने अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदा और खाने-पीने और कपड़ों पर वह पैसे खर्च किए।
बता दें कि बीते जुलाई महीने में ही दोनों की शादी हुई थी। पत्नी का सौदा कर आने के बाद में जब युवक उसके गांव वापस लौटा तो उसकी पत्नी के घरवालों ने उससे पूछा कि वह कहां है तो उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है। युवक की इन बातों पर युवती के घरवालों को विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस में उसी वक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल करने के लिए बेलपाड़ा पहुंची।
बेलपाड़ा पहुंचने के बाद जब पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया। स्थानीय लोग युवती को वापस लेकर जाने के लिए बिलकुल राजी नहीं थे। उनका कहना था कि उन्होंने उस युवती को पैसे देकर खरीदा है इसलिए वे उसे वापस नहीं ले जाने देंगे। परंतु भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार उस युवती को सही सलामत वापस लाया और अपने परिवार के सुपुर्द कर दिया।
This website uses cookies.
Leave a Comment