Categories: न्यूज़

ट्रक के ऊपर शख्स ने बना दिया शादी का हॉल, आनंद महिंद्रा बोले मैं इससे मिलना चाहता हूं

दोस्तों हमारे देश में टैलेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं है। कई सारे इनोवेटिव माइंड्स हमारे देश में आज भी है लेकिन उनके सामने आने की देर रहती है। सोशल मीडिया के जरिए हमें कई ऐसे लोगों से रूबरू होने का अवसर मिलता है जिनका इनोवेशन और उनका देसी जुगाड़ कई सारी परेशानियों को आसानी से हल कर सकता है। ऐसे ही एक इनोवेशन के बारे में मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी एक वीडियो शेयर किया है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

जैसा कि हम सभी जानते हैं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह आए दिन कोई ना कोई ऐसी मोटिवेशनल वीडियो या इनोवेशन वाली वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हैं जिसे देखकर काफी प्रेरणा मिलती है। इस बार भी आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी कमाल की वीडियो शेयर की है जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

ट्रक पर बनाया मैरिज हॉल

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ट्रक की वीडियो शेयर की है। देखने में तो यह ट्रक बहुत ही सामान्य दिखाई दे रहा है लेकिन इस ट्रक को मैरिज हॉल में बदला जा सकता है। ट्रक के पीछे बड़ा सा मैरिज हॉल बनाया गया है जिसमें 200 लोग आराम से कमा सकते हैं। एक मैरिज हॉल के अंदर सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध है। इसमें कुर्सियां स्टेज और बाथरूम समेत सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

मिलना चाहते हैं आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा के द्वारा इस वीडियो को शेयर करते हुए इस शख्स की काफी ज्यादा तारीफ की गई है। आनंद महिंद्रा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं इस क्रिएटिव माइंड वाले इंसान से मिलना चाहता हूं। इसने जो चीज बनाई है उससे दूर दराज के इलाके में रहने वाले गरीब लोगों की काफी अच्छे सुविधा हो सकती हैं। यह मैरिज हॉल काफी ज्यादा इको फ्रेंडली भी है और इसमें ज्यादा जगह भी नहीं लगती।

आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर की गई इस वीडियो के ऊपर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस क्रिएटिव माइंड सेट वाले इंसान की तारीफ कर रहे हैं। उन्हीं में से एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि चलता फिरता हुआ यह मैरिज हॉल दयानंद दारेकर नाम के शख्स ने बनाया है। मैरिज हॉल की वजह से सचमुच काफी सारे गरी मैरिज हॉल की वजह से सचमुच काफी सारे गरीब लोगों को अच्छी सुविधा मिल सकती हैं।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.