आमतौर पर हम ऑटो रिक्शा ड्राइवर को तीन पहियों पर ही ऑटो चलाते हुए देखते हैं परंतु एक ऐसा व्यक्ति है जो दो पहियों पर 2.2 किलोमीटर तक ऑटो चला कर दिखा सकता है। इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने ऐसा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
सोशल मीडिया पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम से एक पेज है जो कि भूतकाल में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का वीडियो शेयर करता रहता है। उसी पेज पर जगतीश मणि नाम के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में हम देख पा रहे होंगे कि जगदीश किस प्रकार से केवल 2 पहियों पर ऑटो चला रहे हैं। यह देख कर लोग भी काफी हैरान हो रहे हैं। लेकिन बात तो यह भी है की ऐसा कारनामा केवल एक भारतीय कर सकता है।
जगतीश ने बताया कि ऐसा करने के लिए उन्हें काफी प्रैक्टिस करनी पड़ी। वे दिनभर सवारियों को बिठाकर ऑटो चलाते हैं और लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं और शाम में जब सड़क खाली हो जाती है और वह अपने घर लौटते हैं उस वक्त वह अपना शौक भी पूरा कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा करने में उन्हें काफी मजा आता है।
View this post on Instagram
जगतीश ने बताया कि वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे और पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे। पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें केवल 1 किलोमीटर तक ही इस प्रकार से ऑटो चलाना था परंतु उन्होंने 2.2 किलोमीटर तक केवल 2 पहियों पर ऑटो चला कर के अपने आप में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। जगतीश के द्वारा दो पहियों पर ऑटो चलाता हुआ देख हर कोई उन्हें देख कर हैरान हो जाता है।
