इंसान के ऊपर वैसे तो कई सारे इल्जाम हमेशा से ही लगते रहे है कि ये प्रकृति के लिए कभी भी काम नही करते है और तमाम तरह की बाते होती है लेकिन सच तो आखिर में एक ये भी है कि असल में इंसान ही है जो इस धरती पर बाकी जीवो को संजो रहे है। अब आप इस बात को शायद मान नही रहे होंगे लेकिन ये बात सच है और इससे जुड़ा हुआ एक विडियो भी है जो इन दिनों इन्टरनेट पर जमकर के वायरल हो रहा है, जिसने भी इसे देखा उसके तो एक बार के लिए मतलब रौंगटे ही खड़े हो गये।
ट्विटर पर शेयर हुआ विडियो, कोबरा को बचाने कुए में कूदा
अभी हाल ही में ट्विटर पर एक विडियो काफी ज्यादा तेजी के साथ में वायरल हुआ है। इस विडियो में नजर आ रहा है कि एक कोबरा सांप है जो गलती के चलते हुए पानी के कुँए में गिर गया है और अब वो पानी में जैसे तैसे तैर तो रहा है लेकिन दिक्कत ये हो गयी है कि अब वो पानी से बाहर नही निकल पा रहा है क्योंकि कुँए से यूँ निकलना आसान नही होता है वो भी एक सांप के लिए।
Man jumps into well to save a cobra from drowning. It's rare to see someone risk their own life like this. Very admirable. pic.twitter.com/fZF2UsQRlE
— Naveed Trumboo IRS (@NaveedIRS) February 16, 2021
Advertisement
अब ऐसी स्थिति में कोई और होता तो उसे यूँ ही छोड़ देता लेकिन कुछ लोग उसे बचाने के लिए आये और एक युवक तो उसमें कूद ही गया और वो जाकर के उस सांप को धकेलते हुए दीवार के पास में लेकर के आया ये जानते हुए कि वो उसे काट भी सकता है लेकिन फिर भी उसकी मदद करने की ठानी और फिर उसे पीछे से पकड़ कर के उसने ऊपर वाले को पकडाया और वो उसे और ऊपर दे देता है। इस तरह से उन्होंने उस सांप को ऊपर तक पहुंचा दिया।
इस तरीके से इन लोगो ने इस सांप को बचा लिया और अब उसकी जान बच गयी। कही न कही ये अपने आप में मानवता की एक मिसाल है जहाँ पर लोगो को समझ में आ सकता है कि किस तरह से हम दुसरे लोगो की एक तरह से जान बचा सकते है।
