हम लोग अभी की स्थिति को देख ही रहे है कि देश भर में हालात किस तरह के हो रखे है और चीजे काफी ज्यादा खराब स्थिति में है. लोग इस बात को वाकई में समझ पाने में नाकाम नजर आते है कि आगे चलकर के क्या होगा? करोना के कारण से स्थिति आये दिन काफी ज्यादा बिगड़ ही रही है, फिर ऐसे वक्त में लोगो को ऑक्सीजन की इस बीमारी में विशेष जरूरत पड़ रही है क्योंकि यही है जो अपने आप में काफी ज्यादा कारगर भी है. खैर जो भी है अभी तो हम लोग बात कर लेते है एक व्यक्ति की जो हर किसी की मदद कर रहे है.
इनका नाम है मनोज गुप्ता और ये हमीरपुर निवासी है. इनका एक प्लांट है और उसके अन्दर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाता है. मनोज गुप्ता पहली करोना की लहर में इसकी चपेट में आ गये थे और इस कारण से वो समझ गये कि इसके मरीज को बड़ी दिक्कत आती है, इस कारन से उन्होंने सबकी मदद करने की ठानी.
अब वो जो भी व्यक्ति आता है उन सबके लिए ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे है और बस शर्त के रखी है कि व्यक्ति जो भी उनके पास में एक आरटीपीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए और अगर वो रिपोर्ट पोजेटिव है तो फिर वो उसके लिए उसके परिवार वालो को सिर्फ एक रूपये में ही ऑक्सीजन दे देंगे. आज उनके पास में यूपी के कई शहरो जैसे लखनऊ और कानपुर तक से लोग ऑक्सीजन लेने के लिये आ रहे है.
कही न कही आज उनके कारण से बहुत ही अधिक संख्या में लोगो की मदद हो पा रही है और ये एक अच्छी बात कही जा सकती है. खैर अब जो भी है इस तरह की चीजे अपने आप
This website uses cookies.
Leave a Comment