ऐसी प्रेम कहानी बहुत कम ही देखने को मिलती है। वैसे तो प्यार करने वालों की सूची बहुत लंबी है परंतु एक दूसरे के प्रति समर्पण बहुत ही कम उदाहरण दिखाई देते हैं। दरअसल हाल ही में 12 अगस्त 2021 को एक फिल्म रिलीज हुई इस फिल्म का नाम है शेरशाह। यह फिल्म सेना के 1 शहीद जवान के जीवन पर आधारित है। यह जवान कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए शहीद हुआ था फिल्म में उस जवान की प्रेम कहानी और उसकी प्रेमिका के समर्पण के बारे में बताया हुआ है।
दरअसल यह कहानी है 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवान विक्रम बत्रा की। विक्रम बत्रा एक बहुत ही बहादुर जवान थे। 7 जुलाई 1999 के दिन विक्रम बत्रा को अपनी कंपनी के साथ प्वाइंट 5140 पर कब्जा करने का आदेश दिया गया था। विक्रम बत्रा की कंपनी का नाम डेल्टा कंपनी का। जैसे ही विक्रम बत्रा अपनी बटालियन के साथ प्वाइंट 5140 पर पहुंचे दुश्मनों ने तुरंत उनकी बटालियन पर हमला बोल दिया इस हमले में विक्रम बत्रा शहीद हो गए।
शेरशाह फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रेमिका का भी जिक्र किया गया है। जानकारी के मुताबिक कैप्टन विक्रम बत्रा की एक प्रेमिका थी जिसका नाम था डिंपल चीमा। डिंपल चीमा और कैप्टन विक्रम बत्रा पहली बार सन 1995 में मिले थे। डिंपल और विक्रम ने एक साथ पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ऍम ए इंग्लिश में एडमिशन ली थी। दोनों की पढ़ाई चल नहीं रही थी कि इसी दौरान विक्रम बत्रा का सिलेक्शन आर्मी में हो गया और उसके बाद विक्रम बत्रा को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा।
कहा जाता है कि विक्रम के जाने के बाद डिंपल ने भी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। डिंपल और विक्रम बत्रा का रिश्ता बहुत ही मजबूत था। एक चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में डिंपल चीमा ने कहा कि विक्रम बत्रा से बहुत प्यार करती थी। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि वे दोनों एक बार स्वर्ण मंदिर घूमने के लिए गए थे स्वर्ण मंदिर की परिक्रमा करने के बाद डिंपल ने विक्रम से पूछ लिया कि वे दोनों शादी कब करेंगे उसी समय विक्रम ने अपनी जेब से एक प्लेट निकाल कर उसे अपना अंगूठा काट दिया और अंगूठे से निकल रहे खून से उन्होंने डिंपल की मांग भर दी।
आपको जानकर के बहुत हैरानी होगी कि कैप्टन विक्रम बत्रा के कारगिल युद्ध में शहीद होने के बाद उनकी प्रेमिका डिंपल जी माने आज तक शादी नहीं की। डिंपल जी मां कहती है कि भले ही विक्रम से उनकी शादी नहीं हो पाई परंतु फिर भी विक्रम आज भी उनके दिल में रहते हैं।
फिल्म में विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार अभिनेत्री कियारा आडवाणी निभा रही है। फिल्म शेर शाह 12 अगस्त 2021 को रिलीज हुई है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही इस फिल्म के माध्यम से कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य को भी खूब सराहा जा रहा है। इसके साथ ही डिंपल चीमा का कैप्टन विक्रम बत्रा के प्रति प्रेम और समर्पण को भी खूब याद किया जा रहा है। कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा की कहानी हुबहू किसी फिल्म की स्क्रिप्ट के समान ही लगती है।
