Connect with us

Hi, what are you looking for?

न्यूज़

MBBS की पढ़ाई में करता था टॉप लेकिन इस वजह से दे दी जान, पीछे छोड़ गया दो पन्नो का नोट

इंसान के पास में जिन्दगी में सब कुछ होना जरूरी नही है बल्कि जो है उसकी प्रसन्नता होनी सबसे अधिक आवश्यक मानी जाती है.  मगर जब इंसान इस मामले में ही संतुष्ट सा न हो तो फिर दिक्कत हो ही जाती है और ऐसे में फिर गलत कदम उठाने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा ही कुछ एक बच्चे के साथ में भी हुआ है जो अपने जीवन में काफी अधिक सफल हो रहा था लेकिन वो अपनी जिन्दगी से संतुष्ट सा नही प्रतीत हो रहा था और ये थोड़ी उधेड़बुन में डालने वाली अवस्था भी तो होती है.

एमबीबीएस टॉपर था आशीष, अचानक से जान देने की खबर आयी सामने
आशीष अभी महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट इयर मेंपढ़ाई कर रहा था और वो पढ़ाई में अव्वल था और टॉप करता था. एक दिन जब उसका दोस्त उसके कमरे के बाहर गया तो गेट नही खुला और जब उसे कुछ अनहोनी का अंदाजा होते हुए नजर आया तो उसने तुरंत ही इस बारे में फिर पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस ने आकर के देखा तो आशीष अपनी जान दे चुका था, पास में से एक दो पन्ने का नोट भी मिला है.

जिन्दगी को कोई लक्ष्य न मिलने से निराशा था आशीष
आशीष ने अपने आखिरी नोट में यही लिखा था कि वो अपनी जिन्दगी में कोई भी लक्ष्य न मिल पाने के कारण बहुत ही अधिक परेशान है. बस जिए जाओ जिए जाओ वो भी बिना किसी मतलब के, अब वो इसे आगे और जारी रख नही पाया और उसने इस तरह का कदम उठा लिया. अभी आशीष की लेखनी के साथ में उस लेख को मिलाया गया तो अधिकतर उसकी राइटिंग मिलते हुए ही नजर आ रही है.

वही उसके जानने वालो ने भी यही बताया कि पिछले समय से आशीष वाकई में काफी अधिक टेंशन आदि से गुजर रहा था और मन ही मन में काफी परेशान रहता था, मगर किसी को भी ये अंदाजा बिलकुल भी नही था कि वो इस तरह का कोई कदम उठा लेगा.

Facebook Comments
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

यह भी पढ़ें

धर्म

हर कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कोई न कोई कार्य करता रहता है. हर कोई अपने जीवन में कुछ हासिल कर लेना चाहता...

मनोरंजन

फिल्म जगत में वैसे तो हीरोज की ही चलती आयी है और ये बात हम लोग काफी ज्यादा अच्छे तरीके से जानते भी है...

स्वास्थ्य

आयुर्वेद अपने आप में बहुत ही अधिक शानदार चीज मानी जाती है और हम लोग इस बात को मानते भी है कि कही न...