अभी इन दिनों में भारत टेक्नोलॉजी का हब बनता जा रहा है और ऐसे बदलते हुए इस दौर में बहुत सारे लोग है जो काफी ज्यादा अच्छे से और ख़ुशी के साथ में विश्व की बड़ी टेक कम्पनियों का भारत में स्वागत कर रहे है. अभी की बात अगर हम लोग करते है तो अभी के अनुसार बहुत सारी चीजे है जो इस इस देश में बदल रही है. इसमें अब एक नाम माइक्रोसॉफ्ट का भी आ रहा है जो काफी तेजी से अपना व्यापार भारत में फैला रही है और अब उन्होने अपना एक नया ऑफिस भी खोला है.
नॉएडा में खोला गया ऑफिस, ताजमहल थीम पर है आधारित
माइक्रोसॉफ्ट ने नॉएडा में अपना देश का तीसरा रिसर्च सेंटर खोला है. इससे पहले दो ऑफिस वो बेंगलुरु और हैदराबाद में खोल चुके है और ये तीसरा ऑफिस इनका यहाँ पर देश की राजधानी के नजदीक होगा और यहाँ पर वो काफी संभावनाएं देखते है जिसके चलते हुए उन्होंने निवेश की योजनाएं बनाई है. इस पूरे ऑफिस को काफी लग्जरी और ताजमहल की थीम पर आधारित बनाया गया है जो लोगो के दिल को काफी छू रहा है.
बिल्डिंग में काफी बड़े बड़े आकार के गुम्बद है, भारतीय कलाकृति की छाप दिखाई दे रही है लेकिन ये सब कुछ मॉडर्न फर्नीचर और टेक्नोलॉजी के साथ में जोड़ते हुए बनाया गया है जो इसकी खूबसूरती को और भी कई गुना बढ़ा दे रहा है. फर्नीचर को देखकर के तो ऐसा लग रहा है मानो ये कोई फाइव स्टार होटल है. कई लोग तो सोशल मीडिया पर लिख रहे है ‘मुझे उन कर्मचारियों से जलन महसूस अभी से होने लगी है जो लोग इतने शानदार ऑफिस में काम करने वाले है.’
क्लाउड और एआई जैसी सर्विसेज पर आगे बढाने में जोर देगी कम्पनी
माइक्रोसॉफ्ट यहाँ पर बिजनेस सलूशन, क्लाउड सर्विसेज और आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स जैसी टेक्नोलॉजी को न सिर्फ विकसित करने बल्कि उन्हें लोगो तक पहुंचाने का काम भी करेगी. अभी ये कम्पनी विंडोज से हटकर के अपनी दर्जनों सर्विसेज है जो लांच कर चुकी है और कही न कही ये आगे चलकर के बहुत से लोगो के लिए काफी मददगार साबित होने जा रही है.
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरे भी खूब जमकर के वायरल हुई है और लोग इसकी तारीफ़ कर रहे है कि कम्पनियां अपने पारम्परिक अंदाज से हटकर के कुछ अलग भी कर रही है और ये बहुत ही ज्यादा अच्छा है. बाकी कम्पनियां भी इससे प्रेरित होकर के कुछ बेहतर करने का प्रयास करेगी.
