मुकेश अम्बानी आज की तारीख में देश के सबसे बड़े और रईस व्यक्ति है जो अपने आप में बहुत ही ज्यादा रूपया पैसा कमाते है. आप उनकी आय, उनके परिवार की आय या फिर उनकी कम्पनी की इनकम कुछ भी देख लीजिये करोडो अरबो रूपये से नीचे तो आपको कुछ मिलने भी नही वाला है. अब जब देश भर में लॉकडाउन लगा था और लोगो के हाल खराब थे, तब भी सबको लगा था अब मुकेश अम्बानी की इनकम कम होने वाली है. मगर उन्होंने तो इस बुरे वक्त में भी नये ही रिकॉर्ड कायम करके दिखा दिए.
हाल की रिपोर्ट में खुलासा, मुकेश अम्बानी ने हर घंटे कमाये 90 करोड़ रूपये
आपको बता दे अभी हाल ही में oxfam की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है और इस रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अम्बानी ने जब से ये लॉकडाउन लगा और कई जगहों पर नुकसान हुए है उस समय में भी हर घंटे में 90 करोड़ रूपये कमाए है. ये काफी बड़ी बात है और इतने बड़े लेवल पर पैसा कमा पाने के पीछे उनका सबसे बड़ा कारण था टेक्नोलॉजी में उनका तेजी से खुदके बिजनेस का विस्तार करना जिसमे वो काफी हद तक सफल भी हो रहे है.
पेट्रोलियम के बिजनेस को साइड करके टेक्नोलॉजी के व्यापार में खुदको आगे बढ़ा रहे मुकेश अम्बानी तो बढ़ रही इनकम
अभी पेट्रोलियम का व्यापार उतना अच्छा खास चल नही रहा है और दुनिया भी इलेक्ट्रिक कारो पर स्विच कर रही है. ऐसे में बहुत ही चालाकी के साथ अम्बानी परिवार ने अपना बिजनेस धीरे धीरे रिटेल मार्केट और टेक्नोलॉजी व टेलिकॉम की तरफ शिफ्ट कर लिया है. इसमें फ्यूचर ग्रुप खरीद, जियो के बढ़ते ग्राहक और रिलायंस रिटेल की बढती पूँजी बढ़ते उदाहरण है. इस कारण से रिलायंस के पास फेसबुक से लेकर गूगल और कई बड़े निवेशको का पैसा आ रहा है जिससे मुकेश अम्बानी की सम्पति बढ़ रही है.
महज कुछ महीनो में दुगुने से भी ज्यादा भाव के हो गये रिलायंस के शेयर
रिलायंस ने अभी जिस तरह से तरक्की की है वो हर किसी के लिए अचंभित करने वाला है. एक समय में पिछले वर्ष रिलायंस के शेयर 900 रूपये से भी कम पर चले गये थे और हालात बड़े खराब थे लेकिन लगातार आ रही इन्वेस्टमेंट से बाजार में ऐसा उत्साह आ गया कि आज की तारीख में रिलायंस के शेयर का रेट 2 हजार के आस पास में मूव कर रहा है. यानी जिन लोगो ने मुकेश अम्बानी पर भरोसा किया उनकी सम्पति भी बढ़ी है.
दूसरी तरफ आम जनता की हालत खराब, 3 हजार से भी कम कमा रहे
इसी रिपोर्ट में एक और बुरी खबर भी है और वो ये है कि देश की 24 प्रतिशत आबादी गुजर बसर करने लायक पैसा भी ठीक से नही कमा पायी है. पिछले महीनो में देश की लगभग 24 फीसदी आबादी की मासिक आय 3 हजार रूपये से भी कम रही है. ये बढती हुई असमानता सरकार के लिए थोड़ी सी चिंता का विषय जरुर हो सकती है.
