Categories: न्यूज़

मुकेश अंबानी के पोते का होगा भव्य जन्मदिन, 100 पंडित देंगे आशीर्वाद, बॉलीवुड सितारे होंगे शामिल

आने वाले 10 दिसंबर यानी शनिवार के दिन मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी का भव्य दिव्य जन्मदिन समारोह मनाने का आयोजन किया गया है। जानकारी के अनुसार पृथ्वी अंबानी का जन्मदिन जामनगर में मनाया जाने वाला है। जन्मदिन का यह समारोह काफी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए 100 पंडितों को आमंत्रण दिया गया है जो जन्मदिन समारोह में आकर पृथ्वी अंबानी को आशीर्वाद देंगे।

बॉलीवुड के सितारे रहेंगे जन्मदिन समारोह में मौजूद

बता दे कि पृथ्वी अंबानी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बहुत श्लोका अंबानी के बेटे हैं। पृथ्वी अंबानी का यह पहला ही जन्मदिन है और वह 10 दिसंबर के दिन 1 वर्ष के होने जा रहे हैं जिसके कारण उनके जन्मदिन पर इतना भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन की शोभा बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी उपस्थित रहेंगे जिनमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और रणबीर सिंह जैसे सितारे रहेंगे। इसके साथ ही क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन समारोह में उपस्थित रहेंगे।

मेहमानों को RT-PCR नेगेटिव टेस्ट दिखाना जरूरी

बता दें कि इस जन्मदिन समारोह में आने वाले हर मेहमान को उसकी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी। बता दें कि जिन मेहमानों को जन्मदिन समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया है उन सभी को 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच की रोजाना आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी जिसके बाद ही उन्हें इस जन्मदिन समारोह में एंट्री दी जाएगी। बता दें कि इस जन्मदिन समारोह में मेहमानों के लिए जो भोजन बनाया जाएगा उसे इटली और थाईलैंड से आए हुए शेफ बनाएंगे। इसके साथ ही समारोह में बच्चों को खेलने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

इस जन्मदिन समारोह में पहुंचने के लिए मेहमानों के लिए विशेष रूप से मुंबई से जामनगर एक प्राइवेट हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। वही जामनगर में मेहमानों के रुकने के लिए विशेष सुविधा भी की गई है। यदि आवश्यकता पड़ती है तो मेहमानों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए भी विशेष होटल मुहैया करवाया जाएगा। अगले दिन 11 दिसंबर को जामनगर से वापस मुंबई लौटने के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.