टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत को एथलेटिक्स ने पहला गोल्ड मेडल जिताने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा एक ही रात में पूरे देश के हीरो बन गए थे। जबसे उन्होंने वह कीर्तिमान रचा था तब से आए दिन सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ से चर्चा का विषय बने रहे और किसी ना किसी अच्छी खबर को लेकर सुर्खियों में बने रहे। गोल्ड मेडल जीत कर आने के बाद नीरज चोपड़ा का हर तरफ सम्मान किया गया।
बता दें कि नीरज चोपड़ा की खबरें अभी भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में आईपीएस अधिकारी पंकज नैन मैं सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में नीरज चोपड़ा एक छोटी बच्ची से सादगी पूर्ण तरीके से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने नीरज चोपड़ा की तारीफ की है।
आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने नीरज चोपड़ा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा की पानीपत के स्पोर्ट्स स्टेडियम में नीरज चोपड़ा बच्चो से मिल रहे था जहाँ एक बच्ची ने नीरज से कहा हमारे फेवरेट तो आप ही हो। आईपीएस अधिकारी के द्वारा यह वीडियो शेयर करते ही नीरज चोपड़ा के सभी फैंस में भी इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी।
नीरज चोपड़ा हमेशा से ही अपनी सादगी के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। वह किसी ना किसी मौके पर अपनी सादगी का प्रमाण देते ही रहते हैं और इस बार भी उन्होंने इस वीडियो में छोटी बच्ची से बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से बात करते हुए फिर एक बार इस बात का प्रमाण दिया। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा ही है इसलिए भी उनका सम्मान काफी अधिक बड़ा है।
This website uses cookies.
Leave a Comment