क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर कई ऐसी चीजें हो जाती है जिनको लेकर खिलाड़ियों के बीच आपसी विवाद हो जाते हैं या फिर खिलाड़ियों को किसी बात से लेकर परेशान होना पड़ता है। कई बार हमने टीम के कप्तान को अपने ही टीम के खिलाड़ी पर नाराज होते भी देखा है। इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दिन बुधवार को पहली पारी में इंग्लैंड ने बिना अपनी विकेट गवाएं 120 रन प्राप्त कर लिए हैं। वहीं भारत ने केवल 78 रन बनाकर ही अपने सारे विकेट खो दिए हैं। किसी के साथ इंग्लैंड ने भारत के ऊपर 42 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है जो शायद भारत के लिए अब मुश्किल साबित होने वाला है।
इसी बीच भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में हो रही तीसरी टेस्ट मैच के दौरान हुई एक घटना पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल मैच के दौरान विराट कोहली कुछ उखड़े हुए से नजर आए। इस बात पर ऋषभ पंत ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है की फील्डर मोहम्मद सिराज जब फील्डिंग पर थे तो दर्शकों में से किसी ने उन पर गेंद फेंकी। जिसके कारण मोहम्मद सिराज को फील्डिंग कर रहे हैं थोड़ी सी दिक्कत आ गई थी।
दरअसल यह घटना मैच के दौरान कैमरा में रिकॉर्ड हो गई थी। विराट कोहली बिल्डिंग पर तैनात मोहम्मद सिराज से मैदान पर उनके सामने आ पड़ी कुछ चीज को उठाकर बाहर फेंक देने के लिए कह रहे थे और बहुत नाराज भी हो रहे थे। इसी बात पर पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऋषभ पंत से सवाल पूछा गया। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के दर्शकों द्वारा मोहम्मद सिराज के साथ की गई बदसलूकी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।
ऋषभ पंत ने भी दर्शकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आपके अंदर कुछ चीज को लेकर नाराजी है तो आप उसे शब्दों में व्यक्त करिए, ना कि इस प्रकार से किसी फील्ड पर गेंद फेंक कर उसे परेशान करिए। जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 27 साल के मोहम्मद सिराज बहुत ही उत्तम और तेज गेंदबाज है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए मैच के दौरान दर्शकों ने मोहम्मद सिराज के ऊपर स्टेडियम में से कुछ चीजें थी की थी। जिसके बाद भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
