पुलिस कर्मियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस करने वाली सरकार की कोशिशें और भूतकाल में किए गए काम इस तस्वीर को देखकर शायद खोखले ही नजर आएंगे। जी हां दोस्तों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाओगे और सोचने लगोगे की जिन पुलिसकर्मियों को जनता की सुरक्षा के लिए रखा गया है उन पुलिसकर्मियों को सरकार के द्वारा जिस प्रकार का सहयोग और सुरक्षा उपकरणों की मरम्मत के लिए जो सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए वह क्यों नहीं है ?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होती नजर आ रही है जिसमें एक पुलिसकर्मी फुटपाथ पर बैठे हुए एक गैस वेल्डिंग वाले के पास खड़े होकर अपनी कार्बाइन की मरम्मत करवा रहा है। इस तस्वीर को देखने के बाद सरकार के कामों पर और दावों पर सवाल खड़े हुए हैं की पुलिसकर्मियों के हथियारों की मरम्मत करवाने के लिए कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं है। इस तस्वीर के वायरल होते ही प्रशासन की काफी निंदा की जा रही है और मजाक भी बनाया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीतापुर में पुलिस कर्मियों को दरोगा और सिपाही का प्रशिक्षण दिया जाता है। सीतापुर पुलिस महकमे के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। सीतापुर में ही पीटीसी भी है और एटीसी भी है। सीतापुर में ही पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले हथियारों का बहुत बड़ा सेंटर है। बावजूद इसके वायरल होती तस्वीर ने पुलिस के हाईटेक होने के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी।
क्षेत्राधिकारी नगर को जांच एवम् आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) August 26, 2021
27 बटालियन पीएसी की जमीन पर इकबाल नाम का एक गैस वेल्डिंग वाला फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाता है। सिपाही उसके पास खड़ा होकर अपनी कार्बाइन की मरम्मत करवा रहा था। कार्बाइन का स्प्रिंग भी खोलकर साइड में रखा हुआ था। इकबाल पुलिसकर्मी की कार्बाइन को वेल्डिंग से टांके लगा ही रहा था कि इसी बीच किसी ने तस्वीर खींच ली और उसे वायरल कर दिया। कहा गया है कि इकबाल के पास अक्सर पुलिसकर्मी अपने हथियारों की छोटी मोटी टूट-फूट होने पर मरम्मत करवाने आते रहते हैं। इस तस्वीर के बारे में पुलिस के बड़े अफसरों से सवाल-जवाब होने पर उन सब ने चुप्पी साध ली है।
