आजकल प्रेमी युगलों के बीच प्रेम का मतलब केवल शारीरिक संबंध हो चुका है। आए दिन युवतीयो को प्रेम जाल में फसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने जैसे मामले सुनाई देते रहते हैं। बावजूद इसके कई युवतियों में अब तक जागरूकता का अभाव दिखाई दे रहा है जिसके कारण ऐसी धोखाधड़ी का और भी अधिक प्रमाण में युवती या शिकार होती ही जा रही है। कुछ इसी प्रकार की एक और दुष्कर्म पीड़िता की दास्तान उत्तर प्रदेश से सामने आई है।
ज़ी न्यूज़ की खबर के मुताबिक एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब वह गर्भवती हो गई तो शादी करने से साफ इंकार कर दिया और भाग गया। पीड़िता ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता की उस बच्ची को ‘शक्ति’ नाम दिया।
युवती एक बहुत ही सामान्य किसान परिवार से आती है। पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी पास के ही गांव सिखौला में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी और इसीलिए स्कूल में उसका आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान उस युवती को उसी सिखौला गांव के एक युवक ने प्रेम जाल में फांस लिया। प्रेम जाल में फंसी हुई युवती दुर्भाग्य से गर्भवती हो गई। इसी दौरान एक युवक ने उसे शादी करने का भी वादा किया था। पर जब युवती 8 महीने की गर्भवती हो गई तो अचानक उस युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।
पीड़ित युवती के परिवार वालों ने तुरंत पुलिस ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अस्पताल में पीड़िता ने जिस बच्ची को जन्म दिया है पुलिस वालों ने उस बच्ची का नाम शक्ति रखा है। स्थानीय महिला थाना प्रभारी संगम भदौरिया ने अस्पताल जाकर पीड़िता और उसकी बच्ची का हालचाल जाना है। इसके साथ ही पीड़िता को बच्ची के लिए कपड़े और कुछ भेज वस्तुएं दी है। पीड़िता और उसकी बच्ची की देखभाल पुलिस की देखरेख में हो रही है।
