अभी हाल ही में पूरी दुनिया ने एक विडियो देखा और इसने कई लोगो को पूरी तरह से डराकर के रख दिया क्योंकि ये मामला एक शाही राजकुमारी से जुड़ा हुआ था और ये काफी ज्यादा हैरानी से भरा किस्सा भी था क्योंकि किसी को भी काफी समय तक तो इस बात पर यकीन ही नही हुआ था. अगर आपको मालूम न हो तो बता दे आज सारी इंटरनेशनल मीडिया दुबई की राजकुमारी लतीफा के बारे में चर्चा कर रही है जिनके अनुसार वो दो साल से घर के अन्दर बंद हो रखी है.
लतीफा का विडियो आया सामने, पिता द्वारा दो साल से कमरे में बंद रखने की बात कही
लतीफा दुबई के शासक की बेटी है और उसने अभी हाल ही में अपने बाथरूम में से किसी तरह से एक फोन जुगाड़ कर के एक विडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. विडियो में वो कह रही है कि उसके पिता ने उसे दो सालो से एक बंगले के अन्दर बंद करके रखा हुआ है, उसने दो सालो से सूरज की रोशनी तक नही देखी है. दुनिया के लोग उसकी मदद करे और उसको किसी तरह से यहाँ से बचाकर के निकाले.
अपने शाही परिवार से दूर अपनी दुनिया बासाना चाहती है लतीफा
अभी जितनी जानकारी पब्लिक में उपलब्ध है उसके अनुसार लतीफा शाही परिवार में नही रहना चाहती है बल्कि वो कही दूर फ्रांस में अपनी एक सामान्य जिन्दगी बिताना चाहती है, खबरों की माने तो उनका कोई बॉयफ्रेंड भी हो सकता है, ये सब बाते है जो कही जा रही है लेकिन कितनी सच है ये कोई भी ठीक से जानता नही है. अभी तो वो अन्दर बंद है और निकलने की कोशिश में लगी हुई है.
शाही परिवार ने कहा, सब ठीक बस थोड़ी तबीयत खराब
शाही परिवार ने जो बयान जारी किया है उसके अनुसार राजकुमारी लतीफा को बायपोलर डिसऑर्डर की तकलीफ हो रखी है इसलिए उसे घर के अन्दर रखा जा रहा है और वो एकदम सही व भली चंगी है कोई भी चिंता करने वाली बात ही नही है.
