वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है इसलिए बॉलीवुड के सितारों से लेकर राजनीतिक नेताओं की शादियों की खबरें सामने आ रही है। बीते 9 दिसंबर के दिन भारत में दो बड़ी हस्तियों की शादी हुई। एक तरफ जहां बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई तो वहीं दूसरी ओर बिहार के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की भी शादी दिल्ली में हुई।
एक ही स्कूल में पढ़ते थे तेजस्वी और रिचेल
बता दें कि बीते 9 दिसंबर को बिहार के बड़े नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली के साकेत में स्थित सैनिक फार्म में संपन्न हुई। तेजस्वी यादव ने अपनी स्कूल की दोस्त के साथ शादी रचाई। तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम Rachel Godinho है। शादी के बाद अब उनका नाम राजेश्वरी यादव रखा गया है। बता दें कि रिचेल और तेजस्वी यादव दिल्ली की एक स्कूल में साथ पढ़ाई किया करते थे। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे और अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं।
बहुत कम मेहमानों को शादी में बुलाया गया
बता दें कि रिचेल क्रिश्चियन परिवार से आती है और उनका मूल निवास स्थान हरियाणा में है। परंतु वे अपने परिवार के साथ दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में रह रही थी। तेजस्वी यादव से शादी होने के बाद अब वे तेजस्वी के घर पर रहेंगी। बता दे कि तेजस्वी यादव की शादी काफी गुपचुप तरीके से की गई पूर्व इस शादी में बाहर से कुछ ही मेहमानों को बुलाया गया शादी के दौरान घर परिवार के ही सारे सदस्य और रिश्तेदार मौजूद रहे।
बता दे कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव है। तेज प्रताप यादव भी अपने छोटे भाई तेजस्वी की शादी में उपस्थित रहे। बता दें कि तेज प्रताप यादव शादीशुदा है परंतु कुछ घरेलू विवाद के चलते उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहती है। बिहार का यह परिवार बहुत ही बड़ा और जाना माना परिवार है। राजनीति से लालू यादव परिवार का बहुत पुराना संबंध है। हालांकि अब लालू प्रसाद यादव ने राजनीति से अपने आप को दरकिनार कर लिया है लेकिन उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की एंट्री बिहार की राजनीति में हो चुकी है।
