भारतीय रेलवे हमेशा से ही अपने शानदार काम और गति के लिए जाना जाता रहा है. अब तक देश भर में लोगो को अपने गंत्वय तक पहुंचाने के अलावा भी कई बार ऐसा हुआ है जब भारत जब भी दिक्कत में आया है तब भारतीय रेलवे ने सामने आकर के मदद की है और अभी हाल ही में भारत के कई शहरो में रेलवे का काम चमत्कारी रूप से सामने आया है जो हर किसी को हैरान कर दे रहा है. अब आपको ये तो पता ही है कि करोना की स्थिति कितनी ज्यादा खराब हो रखी है.
ऐसे वक्त में हर कोई बहुत ही ज्यादा परेशान सा हो रखा है और लोगो को समझ में नही आ रहा है कि क्या किया जाए? अभी हाल ही में रेलवे ने अपने कई पड़े हुए डिब्बो को आइसोलेशन वार्ड्स में तब्दील करना शुरू कर दिया है. इसमें सबसे पहला कार्य भोपाल में शुरू हो रहा है जिसमे 20 कोच में 320 लोगो का इलाज किया जा सकेगा.
इसके अलावा दिल्ली में भी ऐसे ही कोच बनाये जा रहे है और ये सिर्फ यही पर ही सीमित नही है बल्कि देश भर के अलग अलग राज्यो में इस तरह के अस्थायी आइसोलेशन कोच बनाये जा रहे है. इनमे दवाई देने की, ऑक्सीजन देने के लिए और मेडिकल स्टाफ समेत कई सारी सुविधाएं रहेगी जो एक कोविड की चपेट में आ चुके व्यक्ति की जान बचाने में बहुत ही अधिक मददगार साबित होगी और ये बात आप मानकर के चलिये.
कही न कही ये बहुत ही शानदार चीज है जो की जा रही है और अगर ऐसा किया जाता है तो फिर इसके कारण से बहुत सारे लोगो को सीधे तौर पर फायदा होने की उम्मीद लगाये जा रही है. हालांकि इसका दायरा बहुत ही बड़ा नही है लेकिन मान सकते है कई लाखो लोगो की जान इसके कारण से सीधे तौर पर बच सकेगी और इससे बढ़िया तो और कुछ हो नही सकता है.
This website uses cookies.
Leave a Comment