सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें हम देख पा रहे होंगे कि एक हाथी का छोटा बच्चा और उसके पास वन विभाग के कुछ अधिकारी खड़े हुए हैं। दरअसल वह हाथी का छोटा बच्चा जंगल में कहीं भटक गया था इसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी तो उन कर्मचारियों ने उस हाथी के बच्चे को उसके परिवार से मिलवाने का अभियान चलाया।
This is the best of the recognition one can get when the duty is done with compassion. #TnForest
Range officer Prasad and team had reunited the little calf with the mother & the herd. pic.twitter.com/PgqIygM8Sa— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) October 8, 2021Advertisement
वन विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले पता लगाया कि वह किस झुंड का खोया हुआ बच्चा है। बाद में जब उस बच्चे के परिवार और झुण्ड का पता चल गया तब वन विभाग के अधिकारियों ने उस हाथी के बच्चे को सुरक्षित रूप से उसके परिवार से मिलवा दिया। जिसके बाद यह तस्वीरें वायरल हुई। हाथी का वह छोटा बच्चा वन विभाग के एक कर्मचारी के पैर से अपनी सूंड लिपटा कर खड़ा है।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाथी के बच्चे के लिए मन में इतनी संवेदनाएं रखना और उस बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार से मिलवा देने के लिए सभी लोग वन विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा कर रहे हैं। लोग विविध प्रकार से इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और हाथी के बच्चे के क्यूटनेस के बारे में भी काफी लोग तारीफ कर रहे हैं।
This little calf happily walks to get reunited with its mother guarded with Z+ security of the Tamilnadu Foresters team.
Earlier the calf was found alone & injured. TN forest team rescued, treated and escorts the little one to join with the mother. #Hope #Happiness pic.twitter.com/7vFxRr03IP— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) October 6, 2021Advertisement
अक्सर खबरों में हम देखते हैं कि जंगल में जंगली जानवरों के बच्चे झुण्ड से बिछड़ जाते हैं और उन पर खतरा मंडराने लगता है। ऐसे ही कई बार हाथी के बच्चे भी उनकी झूम से बिछड़ जाते हैं। इसी बीच यह हाथी का बच्चा भी उसके परिवार से बिछड़ चुका था। इसके पहले कि उस बच्चे के साथ में कोई अनहोनी हो जाती वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे सुरक्षित रूप से उसके परिवार से मिलवा दिया और अभी वह हाथी का बच्चा उसके परिवार के साथ सुरक्षित है।
