मध्यप्रदेश में बीते 15 नवंबर 2021 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बहुत ही हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया। इस रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है। बता दें कि यह रेलवे स्टेशन पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था। इस रेलवे स्टेशन का पूर्ण रूप से री डेवलपमेंट किया गया है और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस कराया गया है। इसके साथ ही इस नए रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है।
रेलवे स्टेशन की खासियत
इस रेलवे स्टेशन पर वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जो किसी एयरपोर्ट पर पाई जाती है। जानकारी के अनुसार इस रेलवे स्टेशन पर एक एयर कॉन्कोर बनाया गया है जिसमें लगभग 900 यात्री बैठ सकते हैं। इसके साथ ही इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म भी इतने अधिक बड़े हैं कि जिस पर 2000 यात्री एक ही समय पर ट्रेन की राह देख सकते हैं। इसके साथ ही इस रेलवे स्टेशन में दो सबवे बनाए गए हैं जहां से होकर एक समय में करीब 1500 यात्री गुजर सकते हैं।
किस रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का भी काफी अधिक ख्याल रखा गया है। यहां पर विशेष और आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग रूम बनाया गया है इसके साथ ही रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही इस रेलवे स्टेशन के वेटिंग लाउंज में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिसके माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति जानने की सुविधा प्राप्त होगी। इस एलईडी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश के इतिहास और पर्यटन स्थलों की भी जानकारी यात्रियों को प्रदान की जाएगी।
विशेष सुविधाएं
इस रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूल भी बनाया गया है। रेलवे स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के डिजाइन में बनाया गया है। यहां पर सौर ऊर्जा का भी उत्तम उपयोग किया जाएगा और वाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा की गई है। इसके साथ ही इस रेलवे स्टेशन में रीसाइक्लिंग योग्य सामग्री का उपयोग किया गया है। वहीं अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो यहां पर यात्रियों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग, हाई सिक्योरिटी जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम
सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह रेलवे स्टेशन बहुत ही सटीक बनाया गया है। इस रेलवे स्टेशन के 4 लाख स्क्वेयर फुट एरिया को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। रेलवे स्टेशन पर कुल 170 high-resolution कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे 24 घंटे सर्विलांस करते रहेंगे और इसकी रिकॉर्डिंग एक महीना तक भी डिलीट नहीं होगी। यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसमें इसमें सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। जानकारी के अनुसार इस रेलवे स्टेशन को कुल 450 करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया है।
