अभी हाल ही में एक काफी बड़ी अपडेट आयी है जो कई लोगो के लिए जानकारी में लेनी जरूरी भी है क्योंकि आरबीआई के द्वारा एक एक्शन लिया गया है और इसके कारण से कुछ बड़ी संख्या में लोगो के लिए बैंकिंग सिस्टम में दिक्कत आ सकती है. कई बार बैंक्स के ऊपर प्रतिबन्ध आदि लगाने पड़ते है और परेशानी कस्टमरो को उठानी पडती है. अभी हाल ही में ऐसा ही कुछ एक बार फिर से एक और बैंक के साथ में कर दिया है.
डेक्कन अर्बन बैंक पर लगे प्रतिबन्ध, 1 हजार से ज्यादा नही निकलेंगे
अभी की खबर के अनुसार अर्बन डेक्कन बैंक जिसमे लाखो लोगो का खाता है उसकी माली हालत कुछ ख़ास अच्छी चल नही रही थी जिसके कारण से आरबीआई को इस बैंक के ऊपर कार्यवाही करते हुए इसके ग्राहकों पर एक लिमिट लगानी पड़ी है जिसके अनुसार अब वो छः महीने में सिर्फ और सिर्फ एक हजार रूपये ही निकाल सकेंगे, ध्यान रहे ये लिमिट सिर्फ छः महीने के लिए है, आप ये न सोचे कि ये हमेशा के लिए किया जा रहा है.
बैंक का लाइसेंस रद्द नही हुआ है
कई लोगो में इस तरह की लिमिट लगने के बाद में पेनिक फ़ैल जाता है और उनको लगता है कि बैंक का लाइसेंस रद्द हो गया है लेकिन ऐसा नही है. आरबीआई ऐसे कदम तब उठाता है जब उसे लगता है कि बैंक कुछ गलत कर रहा है या फिर वो डूब सकता है तो उसे बचाने के लिए इस तरह के कदम उठाये जाते है. अभी ग्राहकों का जो भी पैसा है वो अच्छे से सुरक्षित है और उसमे कोई भी टेंशन वाली बात ही नही है, हालांकि जिन लोगो का रोज खर्च इस बैंक से चल रहा था उनके लिए दिक्कत जरुर आ खड़ी हुई है.
अभी ये कोई पहली बार उठाया गया कदम भी नही है. इससे पहले भी कई सारे ऐसे बैंक है जिन पर बैन लगे है या फिर रोक लगी है ताकि वो कुछ भी कस्टमर के साथ में गलत काम न कर पाए.
This website uses cookies.
Leave a Comment