राष्ट्र के प्रधान सेवक को राष्ट्र के सभी लोगों की कितनी चिंता होती है यह इस घटना से जाहिर होता है। दरअसल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल बीएस हुड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी से एक ट्वीट के जरिए मदद मांगी थी। जनरल हुड्डा अपनी बहन के ब्रेस्ट कैंसर के लिए दवाई मंगवाने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगा रहे थे जिसके बाद प्रधानमंत्री ने खुद फोन करके उनसे बात की और उन्हें पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया।
ट्वीट कर मांगी थी पीएम मोदी से मदद
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार के दिन हुड्डा भाई बहनों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उनसे मदद मांगी थी और कहा था कि ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए जल्द से जल्द से दवा मंगवाने का काम करें जिसके कारण न केवल हमारी बल्कि इस तकलीफ से गुजरती हुई हर महिला का दुख दूर हो पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इन भाई-बहनों के दर्द को समझते हुए तुरंत प्रतिक्रिया दी।
बीते शनिवार के दिन जनरल हुड्डा ने प्रधानमंत्री के नाम ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘सुषमा हुड्डा मेरी बहन हैं, जो कई सालों से कैंसर की मरीज हैं और उम्मीदें धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। अगर नई दवा (ट्रोडेलवी) को मंजूरी मिलती है तो उनके साथ कई लोगों को बचाने का एक मौका मिल सकता है।’ यह ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से जनरल हुड्डा को फोन आया और फोन पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की।
I start this tweet with admitting that I have a personal interest. @SushmaHooda is my sister, a cancer patient of several years with dwindling hope. Keeping sentiments aside approval of the new drug may give a fighting chance of survival to many like her. @PMOIndia @rajnathsingh https://t.co/EKF2CR8Pji
— Lt Gen D S Hooda (@LtGenHooda) December 18, 2021
पीएम मोदी से बात कर गर्व महसूस हुआ
प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के बाद जनरल हुड्डा को बहुत ही ज्यादा सहानुभूति मिली। उन्होंने बताया कि मुझे गर्व है अपने प्रधानमंत्री पर कि उन्होंने मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति की पीड़ा को व्यक्तिगत तौर पर समझा और मुझे पूरी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। बता दें कि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा साल 2016 में जब पाकिस्तान पर भारत के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी तब भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के पद पर तैनात थे।
Received a call from @PMOIndia and spoke with PM Narendra Modi who expressed concern over the case. Truly humbled and honoured on receiving his call and his words that the case would be looked into. Proud to be an Indian and even prouder of the PMs personal intervention. Jai Hind https://t.co/FPBVAPVWQ2
— Lt Gen D S Hooda (@LtGenHooda) December 18, 2021
