जो कोई भी इंसान जन्म लेता है वो कभी न कभी अपने जीवन के अंत तक भी पहुँचता ही है. इसे अपने आप में एक तरह से विधि का विधान माना जाता है जो बदला नही जा सकता है लेकिन फिर एक बात ये भी है कि इंसान तो आखिर इंसान है. वो हर चीज का जवाब चाहता ही है और अब चाहे वो किसी भी कीमत पर क्यों न मिले? इसी को लेकर के एक बड़ा पुरस्कार है जो दुनिया के सामने रखा गया है और हमें लगता है आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए.
7 करोड़ 34 लाख का है इनाम, बताना पड़ेगा सबूत सहित जीवन के बाद का रहस्य
अमेरिका के एक बहुत ही जाने माने अरबपति व्यक्ति है जिनका नाम है रोबर्ट बिगेलो. उन्होंने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है और इसके लिए बाकायदा उन्होंने एक संगठन भी बनाया है. इसमें ऐलान हुआ है कि जो भी व्यक्ति जीवन जीने के बाद कोई व्यक्ति जो खत्म हो जाता है उसके बाद में वो कहाँ पर जाता है और उसके साथ में क्या होता है इस राज पर से पर्दा उठाता है उसे 10 मिलियन डॉलर का इनाम दिया जायेगा. इसे भारतीय मुद्रा में बदलने पर लगभग 7 करोड़ 34 लाख रूपये का अमाउंट बैठता है.
बेटे और पत्नी चल बसे, अब उनके बारे में जानना चाहते है
रोबर्ट बिगेलो एक बहुत पैसे वाले व्यक्ति है लेकिन उनके जीवन में परिवार का सुख नही रहा. उनका बेटा जब 24 साल का था तब उसने अपनी जान दे दी थी. इसके बाद में पिछले साल ही उनकी पत्नी भी चल बसी जिसके बाद से वो उनको काफी ज्यादा मिस करने लगे. कई विशेषज्ञों ने उनसे कहा कि वो उनकी मदद करेंगे लेकिन नही कर पाए. अब रोबर्ट बिगेलो ने ये चेलेंज रख दिया है जिससे कि वो अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में जान सके.
बजट सूट्स और बिगेलो एयरोस्पेस के मालिक है रोबर्ट बिगेलो
रोबर्ट बिगेलो अमेरिका में एक बहुत ही बड़ा नाम है जिनके पास में अथाह पैसा है. वो एक जानी मानी होटल चैन बजट सूट्स के मालिक है. उन्होंने भविष्य में काफी संभावनाओं को तलाश रही कम्पनी बिगेलो ऐरोस्पेस की स्थापना की है जो भी अपने क्षेत्र में काफी अच्छा कर रही है. नवाडा में जन्म लेने वाले रोबर्ट की उम्र फ़िलहाल 75 वर्ष है और अमेरिका में उनका नाम काफी ज्यादा इज्जत के साथ में लिया जाता है. अपने देश को महान बनाने में उनका योगदान काफी अतुल्य रहा है.
अभी वो अपनी तरफ से इतने बड़े इनाम की घोषणा करके दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गये है मगर उनका टास्क काफी मुश्किल है क्योंकि आप अगर कोई विधि या टेक्नोलॉजी उनके सामने रखते भी है तो आपको साबित करना होगा तब जाकर के ही आप उनके इनाम के हकदार बन सकेंगे.
