Categories: न्यूज़

हेलीकॉप्टर हादसे से कुछ घंटे पहले लांस नायक बी साई तेजा ने फ़ोन पर परिवार से की थी बात

बीते बुधवार के दिन तमिलनाडु के कुन्नूर में जो हेलीकॉप्टर हादसा हुआ उस हादसे से पूरा देश शोकाकुल हो गया। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत कुल 13 लोग शहीद हुए उनके नाम इन 13 लोगों में कई ऐसे सैन्य अधिकारी थे जिनके परिवार के ऊपर दुख का भारी पहाड़ टूट पड़ा। उन्हीं में से एक थे लांस नायक सई तेजा। बता दें कि बी साई तेजा के घर में उनके पिता उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

हादसे से कुछ समय पहले परिवार से की थी वीडियो कॉल पर बात

जानकारी के अनुसार साईं तेजा ने हेलीकॉप्टर हादसा होने के कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी और दोनों बच्चों से वीडियो कॉल पर बात की थी। साईं तेजा बहुत ही जल्दबाजी में थे इसलिए वे ठीक तरीके से अपने परिवार से बातचीत नहीं कर पाए। बता दें कि साईं तेजा जनरल बिपिन रावत के सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात किए गए थे। इसलिए हेलीकॉप्टर हादसे के समय साईं तेजा विपिन रावत के साथ ही मौजूद थे।

बचपन से ही आर्मी में जाने का देखा था सपना

सई तेजा आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले थे। उनके पिता मोहन ने बताया कि बेटे ने साल 2012 में आर्मी ज्वाइन की थी। उन्होंने बताया कि दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद ही सई तेजा आर्मी की नौकरी के लिए कोशिश करने में जुट गए थे। उन्हें बचपन से ही आर्मी में जाने की इच्छा थी। साल 2016 में साईं तेजा 11 वीं पैरा बटालियन में तैनात किए गए थे। 7 महीने पहले ही लांस नायक साईं तेजा को जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात किया गया था।

संक्रांति पर घर आने वाले थे तेजा

लांस नायक सई तेजा के पिता मोहन ने बताया कि साई तेजा बीते सितंबर महीने में छुट्टी लेकर घर आए थे और उस समय उन्होंने अपने परिवार के साथ काफी हंसी खुशी समय बिताया था। साईं तेजा के पिता ने बताया कि आने वाली संक्रांति पर वे फिर छुट्टी लेकर अपने घर आने वाले थे और उन्होंने ऐसा वादा किया था। परंतु कोई नहीं जानता था कि अब लांस नायक सई तेजा लौट कर कभी वापस नहीं आएंगे। उनके निधन से पूरा परिवार शोकाकुल है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.