आज के समय में जब सोशल मीडिया का प्रभाव हर तरफ बढ़ चुका है ऐसे में सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी किसी बड़े व्यक्ति तक अपनी बात बहुत ही आसानी से पहुंचा सकता है। आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग सरकार और प्रशासन के पास अपने स्थानीय इलाके की समस्याओं को पहुंचाते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक 7 वर्ष की बच्ची ने अपने राज्य के मुख्यमंत्री से सड़कों के गड्ढे भरवाने की अपील की है और इतना ही नहीं बच्ची ने कहा कि वह अपनी पॉकेट मनी भी इस काम के लिए डोनेट कर देंगी।
बच्चे की उम्र केवल 7 वर्ष और नाम धवनी एन. हग्गनहल्ली बताया जा रहा है। बच्ची के पिता टीमकुरु जिले में कंस्ट्रक्शन मजदूर का काम करते हैं। कुछ दिन पहले ही 7 वर्ष की धवनि ने अपने राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से वीडियो के माध्यम से यह अपील की है कि राज्य में सड़कों पर गड्ढों के कारण काफी दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वह जल्द ही रास्तों के गड्ढों को भरवाने का काम करें।
दरअसल कुछ दिन पहले ही धवनी के सामने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग की सड़क पर के गड्ढे के कारण दुर्घटना हो गई जिसके कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। उस घटना को देखने के बाद धवनी को काफी दुख हुआ। इतना ही नहीं 2 वर्ष पहले धवनी की मां रेखा का भी सड़क पर के गड्ढों के कारण एक्सीडेंट हुआ जिसमें धवनि के मां की टांग टूट गई थी जिसके बाद धवनि को काफी दुख हुआ था। इन्हीं सारी घटनाओं ने उसे मुख्यमंत्री के पास अपील करने के लिए प्रेरित किया।
धवनि को ऐसा करने के लिए प्रेरणा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो से ही मिली। वहीं से धवनि ने सोचा कि वह भी मुख्यमंत्री के पास वीडियो बनाकर यह अपील करेगी। जानकारी के अनुसार धवनि को डिहाइड्रेशन की बीमारी है जिसके कारण उसके पिता उसे रोजाना एक गिलास पानी के एक रुपए देते हैं। धवनि ने उन्हीं सारे पैसों को इकट्ठा करके कुल ₹40 इकट्ठा किए और मुख्यमंत्री से कहा कि वह अपने उस पॉकेट मनी को रास्तों पर के गड्ढे भर आने के लिए डोनेट कर देगी। बता दे की धवनि आगे चलकर देश की राष्ट्रपति बनने का सपना देख रही है और वह चाहती है कि 8 दिन वह देश की राष्ट्रपति बनकर गरीब लोगों को मुफ्त में घर दिलवाए।
This website uses cookies.
Leave a Comment