मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला जी गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत हार्ट अटैक से ही हुई है इस बात की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। पुलिस उनकी मौत की जांच में जुटी हुई है। इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला जी पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम होने के बाद उनकी रिपोर्ट शुक्रवार को दी जानी थी।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के साथ ही सारे बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में हैरत भरा वातावरण फैल चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला ऐसे अभिनेता थे जो अक्सर विवादों से दूर रहते थे। हालांकि हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले इस अभिनेता की मौत से उनके फैंस में दुख की लहर है। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस अपने अपने तरीके से उन्हें विदाई दे रहे हैं और उनके लिए श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत होने के बाद से ही उनकी यादों से जुड़े हुए भावुक पल लोग ढूंढ कर निकाल रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के द्वारा किया गया एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि ‘मौत जिंदगी में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है। सबसे बड़ा नुकसान है उसका मर जाना जो हमारे अंदर है।’
सितार शुक्ला के द्वारा किया गया यह ट्वीट 24 अक्टूबर 2017 का बताया जा रहा है। इस ट्वीट को सिद्धार्थ शुक्ला के फॉलोअर्स शेयर करते हुए उनके विचारों की सराहना भी कर रहे है और उनके लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला जैसे अभिनेता का यूं अचानक चले जाना एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लिए भारी क्षति के समान है।
