मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की बीते गुरुवार को मौत हो गई। बॉलीवुड समेत पूरे टीवी जगत में सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालों के खेमे शोक का वातावरण बना हुआ है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर सभी ने उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि व्यक्त की है। सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में निधन हो जाना यह सभी के लिए हैरान कर देने वाली घटना है।
वही सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता करण कुंद्रा ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर खुलासा किया है। करण कुंद्रा ने बताया कि मौत से 1 दिन पहले रात को ही सिद्धार्थ शुक्ला और करण कुंद्रा की फोन पर बात हुई थी। करण कुंद्रा ने कहा कि “मेरी सिद्धार्थ से कल रात ही बात हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि वह कितना शानदार काम कर रहे हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं है ये बेहद दुःखद है। तुम हमेशा याद आओगे मेरे दोस्त।”
बता दें कि बीते गुरुवार को ही सिद्धार्थ शुक्ला का शव उनके घर में मिला। सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत किस कारण से हुई है इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। परंतु बताया जा रहा है डॉक्टर के कहने के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के मामले में पुलिस भी जांच में जुटी हुई है और जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का सही कारण सामने आ जाएगा।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के विनर रह चुके थे। इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने बहुत सारे रियलिटी शोज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। बात की जाए सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की तो उनके पिता अशोक शुक्ला सिविल इंजीनियर थे और एक बैंक नौकरी करते थे उनके नाम सिद्धार्थ शुक्ला की माँ ऋतु शुक्ला हाउसवाइफ है।
