दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो पूरी जिंदगी मेहनत और संघर्ष करते हुए पैसे कमाने के पीछे लगते हैं। लेकिन पूरी जिंदगी खपा देने के बावजूद भी कुछ लोग करोड़पति तो क्या लखपति भी नहीं बन पाते। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी किस्मत अपने साथ ही लेकर आते हैं। ऐसे ही एक छोटे से 9 साल के बच्चे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने 6 साल की उम्र में ही करोड़ों रुपयों का बंगला खरीद लिया था।
आमतौर पर हम देखते हैं कि 9 साल के बच्चे के पास काफी सारे खिलौने होते हैं, अच्छे-अच्छे कपड़े होते हैं, बहुत बढ़िया स्कूल में एडमिशन होता है, या कहीं महंगी जगह पर घूमने जाने का मौका मिलता है। लेकिन यह छोटा सा बच्चा है जिसके पास अभी से खुद की पर्सनल कार, खुद का पर्सनल हवाई जहाज और खुद का आलीशान बंगला है। यह बात सुनकर आपको अपने कानों पर शायद विश्वास नहीं हो पा रहा होगा।
लेकिन हम जिस बच्चे के बारे में बता रहे हैं उस बच्चे का नाम है मोहम्मद अवल मुस्तफा। यह बच्चा नाइजीरिया का रहने वाला है और उसकी उम्र सिर्फ 6 साल है। यह बच्चा अभी से कैसे करोड़पति बन गया इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। एक बच्चे का इंस्टाग्राम पर @momphajnr नाम से ऑफिशियल अकाउंट है। इस बच्चे की ऑफिशियल अकाउंट पर अगर आप जाकर देखेंगे तो तस्वीरें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस बच्चे के 30,000 से ज्यादा फॉलो है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बच्चा किसी आम इंसान का बेटा नहीं है बल्कि नाइजीरिया के एक बड़े सेलिब्रिटी इस्माईलिया मुस्तफा का बेटा है। साल 2018 में ही इस बच्चे का आठवां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया और इस अवसर पर इस बच्चे के पिता ने बच्चे को एक बड़ा सा आलीशान बंगला गिफ्ट किया है।
आमतौर पर अगर हम किसी बच्चे को गिफ्ट देते हैं तो ज्यादा से ज्यादा उसे खिलौने वाला घर गिफ्ट देते हैं लेकिन एक बच्चे को गिफ्ट में आलीशान और बड़ा सा बांग्ला मिला है। सोशल मीडिया के जरिए आप इस बच्चे की कई सारी तस्वीरें देख सकते हैं जिसमें आप अंदाजा लगा ही लेंगे की कितनी शान और शौकत भरी जिंदगी यह बच्चा जीता है।
This website uses cookies.
Leave a Comment