मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक गांव की स्कूल से बहुत ही डरावना किस्सा सामने आया है। एक छात्रा जो अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली और स्कूल में पहुंचते ही उस छात्रा की स्कूल बैग में उसे कुछ हलचल महसूस हुई। इस बात की शिकायत उसने तुरंत अपने स्कूल टीचर से की और स्कूल टीचर ने छात्रा की बात को गंभीरता से लेते हुए छात्रा की स्कूल बैग को चेक किया तो उसमें से जो निकला वह काफी भयानक था।
दरअसल इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए एक वीडियो से मिली। वीडियो में एक सफेद कपड़े पहने हुए शख्स स्कूल बैग की तलाशी लेता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बड़ौनी स्कूल का बताया जा रहा है। इस स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी कुमार रजक अपने घर से रोजाना की तरह स्कूल में आई थी।
स्कूल में पहुंचने के बाद छात्रा को महसूस हुआ कि उसकी स्कूल बैग में कुछ ना कुछ जरूर है जो हलचल कर रहा है। इस बात की जानकारी उसने तुरंत स्कूल टीचर को दी। स्कूल टीचर ने भी जब बैग की तरफ देखा तो बैग में कुछ हिलडुल रहा था। इसके बाद तुरंत टीचर ने स्कूल बैग को बाहर लिया और उसके अंदर हाथ डालकर पुस्तके निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने कहा कि उसमे हात मत डालिए।
इसके बाद मास्टर जी ने उस स्कूल बैग को उल्टा किया और उसे जोर से झटका दिया। तभी अचानक उस स्कूल बैग में से एक कोबरा सांप बाहर निकला। स्कूल बैग से बाहर गिरते ही कोबरा सांप फर्स्ट के नीचे चला गया। लेकिन यह सब देख कर सभी लोग काफी डर गए। गनीमत रही कि उस बच्ची को उस कोबरा सांप से कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा।
This website uses cookies.
Leave a Comment