समय समय पर सरकारे हो या फिर कम्पनी या फिर कोई और हर कोई अपने नियमो को अपडेट करता रहता है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण होता है विश्व स्तर पर जो कोई भी स्टैण्डर्ड चल रहे है उनके बराबरी में चलना और आप भी इस बात को कही न कही अपने जीवन में फॉलो करते ही होंगे और मानते भी होंगे. अगर हम बात करे अभी की तो अभी भी कुछ ऐसा ही देखने में आ रहा है. अगर हम लोग अभी की बात करते है तो हाल ही में भी ऐसा ही कुछ देखने में आया है.
एक मार्च से देश भर में कुछ एक नियम कायदे है जो बदलने जा रहे है और ये बदलाव अपने आप में बड़ा ही ख़ास हो सकता है अगर हम लोग इसे अपने हिसाब से देखे, चलिए फिर जानते है कि इस बार क्या कुछ है जो चेंज होगा.
- 1 मार्च से देश में करोना की वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा जिसमे 60 वर्ष से ऊपर के लोगो को ये लगानी शुरू कर दी जायेगी, आप लोग भी अपने लिए रजिस्टर करने की तैयारी अच्छे से शुरू कर दीजिये और फायदा लीजिये.
- अब देना बैंक और विजय बैंक बड़े बैंक में मर्ज हो चुके हा इसलिए इनके पुराने आईऍफ़एससी कोड काम नही करेंगे, कोई भी लेन देन से पहले बैंक का नया कोड आप जरुर जान ले.
- महीने के शुरुआत में ही गैस कम्पनियां इस मूड में नजर आ रही है कि वो भाव को ऊपर नीचे करे लेकिन ये वाकई में होगा या फिर नही होगा ये तो वक्त ही बता पायेगा.
- कुल तीन राज्य हरियाणा, यूपी और बिहार में अब प्राइमरी लेवल के स्कूल भी खुलेंगे, हालांकि नियम इनके भी कुछ अलग अलग है तो आप बच्चो को स्कूल भेजे लेकिन उससे पहले सरकार की गाइडलाइन भी जरुर जान ले.
- आयकर ने विवाद से विश्वास योजना को और आगे बढ़ा दिया है, अब आप कर भुगतान इस योजना के तहत 30 अर्पेल तक कर सकेंगे.
ये कुछ चीजे है जो बदली हुई सी नजर आएगी और आपको इनके हिसाब से आगे बढ़ने और काम करने की जरूरत रहेगी क्योंकि ध्यान न रखे तो फिर दिक्कत होती ही है.
