एक चोर आम तौर पर कुछ भी चोरी कर ले तो फिर वो कुछ भी वापिस करने के बारे में सोचता नही है लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि उसका दिल भी पिघल ही जाता है और अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है जिसको देखने के बाद में शायद एक बार के लिए आप भी कह ही देंगे कि वाकई में आज के वक्त में लोग चाहे कितने ही गलत काम कर रहे हो लेकिन उनके अन्दर दिल होता ही है और ये बात हम लोग भी जानते है.
ये पूरा मामला जींद का है. यहाँ पर नागरिक स्थित पीपी सेंटर में कोई युवक घुसे थे और वो अन्दर ताला तोड़कर के वैक्सीन चुरा ले गये थे. अब सबको भी लगा कि अरे ये क्या हो गया? अपने आप में ये चिंता वाली बात तो थी क्योंकि ऐसे कैसे वैक्सीन ही चोरी हो गयी?
पुलिस तक बात भी पहुंची लेकिन तभी कोई ये वैक्सीन के डिब्बे पुलिस स्टेशन के पास में मौजूद एक चाय की दूकान पर छोड गया और साथ में एक छोटा सा पत्र भी छोड़ा है जिस पर उसने लिखा है सॉरी मुझे नही पता था इसमें कोरोना की दवाई है. इसकी फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आयी देखते ही देखते ये तेजी के साथ में वायरल हो गयी और लोगो ने इस पर अपने अपने तरीके से रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कही न कही लोग भी हैरानी ही जता रहे है कि ये अब हो रहा है.
खैर अब जो भी है इस तरह की चीजे तो होती ही है और हम लोग जब बात करते है कि लोग किस तरह से इस पर रियेक्ट कर रहे है तो काफी अच्छे से लोग इस चोर की तारीफ़ कर रहे है कि चाहे ये इंसान चोरी करता है लेकिन ये भी कोरोना की तकलीफ को समझता है.
This website uses cookies.
Leave a Comment