अक्सर ऐतिहासिक इमारतों और किलो में राजा महाराजाओं द्वारा खुफिया रास्ते बनाए जाने की दास्तान फिल्मों के और कहानियों के माध्यम से हम सुनते आ रहे होंगे। कई फिल्मों में भी खुफिया सुरंग के बारे में दिखाया जाता है। परंतु देश में कई ऐतिहासिक इमारतें और भवन है जिनमें खुफिया सुरंग होने का पता लगाया जा चुका है। ऐसी ही एक खुफिया सुरंग की जानकारी हाल ही में पता चली है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में एक खुफिया सुरंग होने के बारे में कहा जा रहा है। बताया गया है कि यह सुरंग दिल्ली विधानसभा से लेकर लाल किले तक जाती है। दिल्ली विधानसभा में सुरंग होने की खबर ईतने वर्षों के बाद पता चली है इसलिए इस खबर को सुनने वालों के बीच में काफी हैरानी भरा वातावरण है। लोग इस विषय में तरह तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं और अपनी जिज्ञासा व्यक्त कर रहे हैं।
बीते 2 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने इस बात का खुलासा किया है कि दिल्ली विधानसभा में एक सुरंग जैसा स्ट्रक्चर दिखाई दिया है। दरअसल दिल्ली विधानसभा भवन में रिनोवेशन का काम चल रहा है इसी दौरान इस खुफिया सुरंग का पता चला है। इस सुरंग के बारे में और ऐतिहासिक साक्ष्य अभी मिल नहीं पाए हैं इसलिए अधिक जानकारी देना संभव नहीं है।
कहा जा रहा है कि यह सुरंग अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को स्थानांतरित करने के लिए बनाई होगी। ताकि स्वतंत्रता सेनानियों को एक जगह से दूसरी जगह पर स्थानांतरित करते समय रास्ते में अंग्रेजों को लोगों के आक्रोश का सामना ना करना पड़े। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा है कि यह सुरंग कहां तक जाती है इस बात का पता नहीं लगाया गया है। परंतु इस सुरंग को जल्द ही चमका कर लोगो को दिखाने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली विधानसभा के रिनोवेशन का काम अगले 15 अगस्त तक पूर्ण हो सकता है इसके साथ ही इस सुरंग को लोगों के दर्शन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
